logo

ट्रेंडिंग:

रणवीर अल्लाहबादिया को संसदीय समिति भेजेगी नोटिस? बढ़ सकती है मुश्किलें

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। संसदीय समिति रणवीर अल्लाहबादिया को समन भेज सकती है।

Ranveer Allahbadia Row

रणवीर अल्लाहबादिया, Photo Credit: PTI

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें खत्न होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में दिए एक विवादित बयान के कारण उनके खिलाफ FIR दर्ज हुआ है। इस बीच संसदीय पैनल यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को समिति के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस जारी कर सकता है। 

 

यह फैसला कई सांसदों की शिकायतों और यूट्यूब शो के एपिसोड को लेकर एफआईआर दर्ज होने के बाद लिया गया है। सूत्रों ने कहा कि संसदीय समिति विवाद से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए अल्लाहबादिया  को नोटिस भेजने पर  विचार कर रही है। सूत्रों ने कहा कि इस मामले में यूट्यूब के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। पैनल के सदस्य बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा और शिवसेना (सांसद) प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि वो मंगलवार को इस मामले को उठाएंगे। 

 

माता-पिता के बारे में की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

बता दें कि अल्लाहबादिया के इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 1.05 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। पिछले साल पहली बार आयोजित राष्ट्रीय क्रिएटर्स अवार्ड्स में पीएम मोदी ने उन्हें सम्मानित भी किया था। हाल ही में 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के एक एपिसोड के रणवीर ने माता-पिता के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिससे लोगों में गुस्सा बढ़ गया था। राजनेताओं, कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया यूजर्स ने यूट्यूबर की इस टिप्पणी की कड़ी आलोचना की। विवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए जनता से माफी भी मांगी थी। 

 

यह भी पढे़ं: क्या रणवीर अल्लाहबादिया के घर पहुंची थी पुलिस? सामने आया बयान

माफी मांगी, वीडियो भी हटा

अल्लाहबादिया ने माफी मांगते हुए कहा, 'मेरी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि यह मजाकिया भी नहीं थी। कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है। मैं यहां केवल माफी मांगने आया हूं। यह मेरी ओर से ठीक नहीं था।' बता दें कि मुंबई पुलिस ने अल्लाहबादिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, असम पुलिस ने पहले ही शो के जजों और होस्ट के खिलाफ अश्लीलता और यौन रूप से स्पष्ट सामग्री को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। सूत्रों ने बताया कि केंद्र से नोटिस मिलने के बाद यूट्यूब ने इस एपिसोड को भी हटा दिया है। 

 

Related Topic:#Indias Got Latent

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap