लेडी डॉन जिकरा दिल्ली के सीलमपुर इलाके में रहने वाली एक कुख्यात महिला है, जिसका नाम सीलमपुर हत्याकांड में मुख्य संदिग्ध के रूप में सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने उसे इस मामले में गिरफ्तार किया है। 17 अप्रैल की शाम को सीलमपुर में सरेआम 17 साल के एक युवक कुणाल की नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। युवक की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। ऐसे में लेडी डॉन जिकरा को इस हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है। आखिर कौन है लेडी डॉन जिकरा?
जिकरा सीलमपुर के जे-ब्लॉक की रहने वाली है। वह इलाके में 'लेडी डॉन' के नाम से जानी जाती है और स्थानीय लोगों में उसके नाम से डर का माहौल है। जिकरा का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वह पहले आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुकी है, क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं। वह हाल ही में लगभग 15 दिन पहले जेल से रिहा हुई थी।
यह भी पढ़ें: दिल्लीः 'हिंदू पलायन कर रहा है', 17 साल के युवक की हत्या के बाद बवाल
10-12 लड़कों का चलाती है गैंग
जिकरा 10 से 12 लड़कों का गैंग चलाती है और हमेशा हथियार लेकर घूमती है। उसका गैंग, हत्या, धमकी, और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। जिकरा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है, जहां उसके 15,300 से अधिक फॉलोअर्स हैं। उसका यूजरनेम 'sher_di_sherni_00' है, और बायो में उसने खुद को 'लेडी डॉन' लिखा है। उसकी पोस्ट्स में वह गानों पर नाचती और सड़कों पर रील्स बनाती नजर आती है। उसकी प्रोफाइल फोटो पर फिलिस्तीन का झंडा भी लगा है। जिकरा का संबंध कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा और उसकी पत्नी जोया से बताया जाता है। जोया की गिरफ्तारी के बाद ज़िकरा ने अपना गैंग बनाना शुरू किया था। वह कई आपराधिक समूहों की मुखिया भी है।
सीलमपुर हत्याकांड में जिकरा की भूमिका
17 अप्रैल 2025 को सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 वर्षीय कुणाल की चार-पांच नकाबपोश हमलावरों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। कुणाल दूध और समोसे लेने घर से निकला था। कुणाल के पिता राजबीर ने जिकरा और उसके भाई साहिल पर हत्या का आरोप लगाया है। परिवार का दावा है कि जिकरा ने कुणाल को जान से मारने की धमकी भी दी थी। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का कारण बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, ज़िकरा कुणाल से लाला का पता पूछ रही थी, और जब कुणाल ने जानकारी देने से इनकार किया, तो उसकी हत्या कर दी गई। ज़िकरा का भाई साहिल इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है, जिसने कुणाल पर चाकू से हमला किया। साहिल और अन्य आरोपी अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: हिंदी पर महाराष्ट्र में रार, विपक्ष को ऐतराज, NEP पर हंगामे की कहानी
जिकरा और हाशिम बाबा का कनेक्शन
हाशिम बाबा दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर है, जो हत्या, जबरन वसूली, और ड्रग तस्करी जैसे अपराधों में शामिल है। वह वर्तमान में मंडोली जेल में बंद है। ज़िकरा हाशिम बाबा की पत्नी जोया के साथ रहती थी। जोया को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद ज़िकरा ने स्वतंत्र रूप से अपना गैंग बनाना शुरू किया। ज़िकरा का हाशिम बाबा गैंग से संबंध होने की बात सामने आई है, जिसने उसे इलाके में दबदबा बनाने में मदद की। वह इस गैंग के लिए काम करती थी और अब अपने गैंग को लीड कर रही है।