देशभर के श्रद्धालुओं के लिए जम्मू से खुशखबरी आई है। माता वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा बुधवार को फिर से शुरू होगी। यह जानकारी खुद श्री माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड ने मंगलवार को दी। श्राइन बोर्ड ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में मौसम की स्थिति अनुकूल हो गई है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।
मां वैष्णो देवी की यात्रा को 26 अगस्त को त्रिकुटा पहाड़ियों पर हुए भारी भूस्खलन के बाद स्थगित कर दी गई थी। तब से लेकर वर्तमान तक यह पवित्र यात्रा में लगातार स्थगित थी। दरअसल, 26 अगस्त को मंदिर जाने वाले मार्ग पर एक बड़ा भूस्खलन हुआ था, जिसमें 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा यात्रा को सुचारु करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था।
यह भी पढ़ें: शिव कृत दुर्गा स्तोत्र: जिसके पाठ से होता है शत्रुओं का नाश
श्राइन बोर्ड ने क्या बताया?
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'जय माता दी... वैष्णो देवी यात्रा अनुकूल मौसम की स्थिति में 17 सितंबर, 2025 (बुधवार) से फिर से शुरू होगी। भक्तों से अनुरोध है कि वे आधिकारिक संचार माध्यमों के जरिए अपडेट रहें।'
प्रदर्शन के बाद फैसला
यात्रा फिर से शुरू करने का फैसल तीर्थयात्रियों के एक समूह द्वारा कटरा आधार शिविर में विरोध-प्रदर्शन के दो दिन बाद आया है। इससे पहले, श्राइन बोर्ड ने 14 सितंबर को यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला किया था, लेकिन लगातार बारिश के कारण इसे स्थगित अवधि बढ़ानी पड़ी।
यह भी पढ़ें: ललिता देवी शक्तिपीठ: जहां गिरा था देवी सती का हृदय
इससे कुछ श्रद्धालुओं ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जिन्होंने सुरक्षा घेरे को तोड़ने और तीर्थस्थल बोर्ड के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए तीर्थयात्रा करने का बार-बार प्रयास किया था।