logo

ट्रेंडिंग:

'मैं, सोनिया और राहुल...', कर्नाटक में क्या होने वाला है? खड़गे ने बता दिया

कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस मुद्दे पर वह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी साथ बैठकर फैसला लेंगे।

CONGRESS

सोनिया, राहुल और मल्लिकार्जुन खड़गे, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कर्नाटक कांग्रेस में इन दिनों मुख्यमंत्री पद को लेकर हलचल तेज है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार गुट के विधायक कांग्रेस आलाकमान पर उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का दबाव बना रहे हैं। कांग्रेस के नेता कर्नाटक कांग्रेस में खींचतान की खबरों को नकारते रहे लेकिन बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मान लिया कि कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा और सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मैं इसे ठीक कर देंगे। खड़गे ने इस और भी इशारा किया कि इस मामले में संसद के शीतकालीन सत्र यानी 1 दिसंबर से पहले फैसला लिया जा सकता है। 

 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'आलाकमान मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलों को दूर करने के लिए एक साथ बैठकर विचार करेगी।' इस सब के बीच उपमुख्मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा, 'जो भी चर्चा होगी वह चारदीवारी के भीतर ही रहेगी। मेरा ध्यान पार्टी को मजबूत करने और पार्टी के सभी 140 विधायकों में एकता बनाए रखने का है।' 

 

यह भी पढ़ें-- कर्नाटक में बदलेगा CM? 'सीक्रेट डील' का जिक्र कर शिवकुमार ने बढ़ाया कन्फ्यूजन

गुटबाजी पर क्या बोले डीके शिवकुमार?

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पार्टी के भीतर गुटबाजी होने की बात को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'मेरा कोई गुट नहीं है। हमारा सिर्फ एक गुट है और वह है कांग्रेस गुट। मैं अकेला व्यक्ति नहीं हूं जिसने पार्टी के लिए काम किया है, पार्टी आज जहां भी है उसमें सभी कार्यकर्ताओं का प्रयास है। हमने इस बात पर चर्चा की कि पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए।' डीके शिवकुमार पहले से ही पार्टी के गुटों में बंटे होने की खबरों को खारिज करते रहे हैं लेकिन पार्टी के भीतर गुटबाजी कई बार सामने आ चुकी है। हालांकि, फिलहाल डीके शिवकुमार ने खुद को सीएम बनाए जाने की अटकलों पर कहा कि पार्टी हर चीज का फैसला करती है। उन्होंने कहा, 'यहां कोई प्राइवेट एजेंडा नहीं है, पार्टी हर चीज का फैसला करती है। मैंने, सीएम सिद्धारमैया ने सभी मंत्रियों और विधायकों ने मिलकर चुनावों में काम किया है।'

सीएम सिद्धारमैया ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस मुद्दे पर कहा कि आलाकमान जो भी फैसला लेगा, वह उसका पालन करेंगे। हालांकि, उन्होंने भी माना की पार्टी के अंदर सब ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, 'इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए कांग्रेस आलाकमान फैसला लेगी।' जब उनसे शिवकुमार समर्थक विधायकों के दिल्ली जाने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'उन्हें जाने दीजिए। विधायकों को आजादी है। देखते हैं कि वे क्या राय देते हैं। आखिर में हाईकमान को ही फैसला लेना है। हम हाईकमान की बात मानेंगे। विधायक जो भी कहना चाहते हैं, उन्हें हाईकमान से कहने दीजिए। आखिर में इस कन्फ्यूजन को पूरी तरह खत्म करने के लिए हाईकमान को ही फैसला लेना है।'

यह भी पढ़ें-- मुंह से ना-ना कर रहे डीके शिवकुमार, फिर क्यों बागी हो रहे विधायक?

कांग्रेस में जारी विवाद

मौजूदा तनाव की शुरुआत साल 2023 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद शुरू हुआ था। डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे। दोनों के बीच टकराव को खत्म करने के लिए कथित तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर 18 मई 2023 को एक बैठक हुई। इस बैठक में कथित तौर पर समझौता हुआ कि शुरुआती ढाई साल सिद्धारमैया और बाद के ढाई साल डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे।

 

 

अब सिद्धारमैया के ढाई साल पूरे होने के बाद डीके समर्थक विधायक उन्हें सीएम के रूप में देखना चाहते हैं लेकिन सिद्धारमैया के समर्थक कह रहे हैं कि सिद्धारमैया को हटाने का कोई कारण नहीं है। डीके शिवकुमार के समर्थक विधायकों का कहना है कि शिवकुमार 200 प्रतिशत मुख्यमंत्री बनेंगे। कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन ने कहा कि डीके शिवकुमार दो महीने के अंदर मुख्यमंत्री बन जाएंगे। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap