logo

ट्रेंडिंग:

झारखंड से केरल जा रही टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में लगी आग, एक यात्री की मौत

टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई है। इस हादसे में ट्रेन के दो डिब्बे जल गए और एक यात्री की मौत की खबर भी सामने आ रही है।

Tata Ernakulam Express Train fire

टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में लगी आग, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

झारखंड के टाटा से केरल के एर्नाकुलम की लंबी दूरी तय करने वाली टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (18189)में आग लग गई है। ट्रेन के साथ उस समय हादसा हुआ जब ट्रेन आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली के यलमंचिली के पास से गुजर रही थी।  टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लग गई, जिसमें कोच जल गए और एक यात्री की मौत भी हो गई। 

 

टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आंध्र प्रदेश की राजधानी विशाखापट्टनम से करीब 66 किलोमीटर दूर आग लग गई। इस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लगी और इन दोनों डिब्बों में कुल 154 यात्री सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर हुआ। आग की चपेट में ट्रेन का कोच बी-1 भी आया, जिसमें से एक लाश बरामद हुई है। 

 

यह भी पढ़ें- जेल में आत्महत्या या मर्डर? पुलिस हिरासत में मौत मामले में 4 पुलिस वालों पर FIR

 

एक यात्री की मौत

इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बचाव कार्य में जुटे कर्मियों ने एक व्यक्ति की लाश बरामद की। मृतक की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है। इसके साथ ही ट्रेन के दोनों डिब्बों, बी-1 और एम-2 में सवाल कई लोग इस हादसे में झुलस गए हैं। हालांकि, अभी तक घायलों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

 

आग लगने से मची अफरा-तफरी

इस ट्रेन में उस समय आग लगी जब देर रात सभी यात्री आराम से सो रहे थे। आग लगते ही ट्रेन में अफरा तफरी मच गई। आग लगने की जानकारी तुरंत लोको पायलट को दी गई। लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए ट्रे को तुरंत रोक दिया और आग की चपेट में आए दोनों कोचों को खाली करवाया गया। इसके बाद दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आए दोनों कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया गया ताकि आग ना फैल सके। स्थिति पर काबू पाने के बाद ट्रेन को फिर से एर्नाकुलम (केरल) की ओर रवाना कर दिया गया। 

 

यह भी पढ़ें- दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण हुआ ‘गंभीर’, घना कोहरा बना आफत, चेतावनी जारी

 

हादसे की जांच शुरू

झारखंड से केरल तक जाने वाली इस ट्रेन में आग लगने की इस घटना ने भारतीय रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। अभी तक इस हादसे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रेलवे की फॉरेंसिक टीम और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं और इश बात की जांच की जा रही है कि क्या कोच में कोई ज्वलनशील पदार्थ मौजूद था। हादसे के चलते फिलहाल विशाखापट्टनम विजयवाड़ा रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है।

Related Topic:#Train Accident

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap