logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण हुआ ‘गंभीर’, घना कोहरा बना आफत, चेतावनी जारी

दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की वजह से काफी घना कोहरा छाया रहा। हालत यह थी कि रोड पर बिल्कुल भी कुछ भी नहीं दिख रहा था।

news image

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार को घना कोहरा छा गया, जिससे दिखाई विजिबिलिटी बिल्कुल जीरो हो गई। इसी के साथ शहर की हवा की गुणवत्ता फिर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे सावधानी बरतें।

 

रविवार रात करीब 11 बजे हवाई अड्डे के संचालक डीआईएएल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दिखाई देने की वजह से विशेष प्रक्रियाएं शुरू की गई हैं। पोस्ट में कहा गया, 'दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी की प्रक्रियाएं चल रही हैं।'

 

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बंकर में छिप गए थे जरदारी? खुद बताया PAK आर्मी का सच

 

फिलहाल सभी उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं, लेकिन यात्रियों से कहा गया है कि वे अपनी एयरलाइन से अपनी फ्लाइट की जानकारी जरूर लें। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की समीर ऐप के अनुसार, रात करीब 11:20 बजे दिल्ली का AQI 404 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। इससे सांस लेने में तकलीफ और स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

 

 

 

जारी हुई चेतावनी

एयर इंडिया ने शनिवार रात को चेतावनी जारी की कि उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से उड़ानों में देरी हो सकत है, उन्हें रद्द किया जा सकता है या उनके समय में बदलाव किया जा सकता है। कंपनी ने कहा कि वे हर संभव कोशिश कर रहे हैं ताकि यात्रियों को कम परेशानी हो, लेकिन अप्रत्याशित देरी हो सकती है। उनकी टीम मदद के लिए तैयार है।

 

 

स्पाइसजेट ने भी कहा कि दिल्ली में कम दिखाई देने की वजह से आने-जाने वाली सभी उड़ानों और उनसे जुड़ी उड़ानों पर असर पड़ सकता है। यात्रियों से कहा गया कि वे spicejet.com पर अपनी फ्लाइट की स्थिति चेक करते रहें।

 

घना कोहरा बना आफत

एक हफ्ते से ज्यादा समय बाद फिर दिल्ली-NCR में घना कोहरा छा गया। नोएडा और अन्य इलाकों में दिखाई देना लगभग नामुमकिन हो गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो शेयर किए, जिनमें सिर्फ कोहरा ही कोहरा दिख रहा है। एक व्यक्ति ने लिखा, 'दिल्ली-NCR में घना कोहरा, खासकर नोएडा में। सावधानी से यात्रा करें।' दूसरे ने लिखा, 'नोएडा में अभी! कोहरा ही कोहरा।'

 

यह कोहरा सड़क, रेल और हवाई यात्रा को प्रभावित कर रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी उड़ान या ट्रेन की जानकारी जरूर चेक करें। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी कोहरे की चेतावनी दी है।

Related Topic:#Air Pollution

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap