logo

ट्रेंडिंग:

दूसरी जाति के लड़के से शादी नहीं आई रास, बीच सड़क बहन की कर दी हत्या

तेलंगाना के रंगा रेड्डी में एक महिला पुलिस कांस्टेबल की उसके भाई ने हत्या कर दी है। पुलिस को संदेह है कि यह मामला ऑनर किलिंग का है।

woman constable was killed by her brother

प्रतीकात्मक तस्वीर, Image Credit: Pexels

तेलंगाना में 28 वर्षीय महिला कांस्टेबल की सोमवार को उसके भाई ने हत्या कर दी। पीड़िता के भाई ने हमला उस दौरान किया जब वह अपने पति से फोन पर बात कर रही थी। पुलिस को संदेह है कि यह मामला ऑनर किलिंग का है।

 

बताया जा रहा है कि महिला और उसके भाई के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है। घटना सोमवार सुबह हैदराबाद के बाहरी इलाके रंगा रेड्डी जिले के इब्राहिमपट्टनम के पास हुई। 

बहन की शादी से नाखुश था भाई

बता दें कि 21 नवंबर को कांस्टेबल एस नागमणि ने यदागिरिगुट्टा में श्रीकांत से शादी की थी। पति दूसरी जाति का होने के कारण  कांस्टेबल का परिवार इस रिश्ते का कड़ा विरोध कर रहे थे। उसके भाई परमेश ने दोनों को गंभीर परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी थी। हालात को देखते हुए परमेश और परिवार को पुलिस स्टेशन बुलाया गया और उन्हें शादी को स्वीकार करने और जोड़े के लिए कोई समस्या पैदा न करने की सलाह दी थी। 

 

चेतावनी के बाद भी देता रहा धमकी

हालांकि, श्रीकांत ने आरोप लगाया कि पुलिस की सलाह के बावजूद परमेश अपनी बहन को धमकी देता रहा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वह काम पर जा रही थी और रायपोल पहुंची तो कार चला रहे परमेश ने उसका पीछा किया और पीछे से उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गई। उसने कुल्हाड़ी से अपनी बहन पर वार कर दिया।

पुलिस को किया आत्मसमर्पण

नागमणि हयातनगर थाने में तैनात थी। जब तक श्रीकांत मौके पर पहुंचा, नागमणि की मौत हो चुकी थी। हत्या के कुछ मिनट बाद परमेश ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के मुताबिक, नागमणि और उसके भाई के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर भी विवाद चल रहा था।

 

इब्राहिमपट्टनम पुलिस के इंस्पेक्टर बोलम सत्यनारायण ने कहा कि करीब 15 दिन पहले उसने रायपोलू गांव के श्रीकांत से शादी की थी। वे हयातनगर से छुट्टियां मनाने यहां आए थे। सुबह वह ड्यूटी पर जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी और फिर ड्राइवर ने उसे चाकू से काटकर मार डाला। शक उसके भाई पर है और मामला पारिवारिक लग रहा है। उसके भाई को हिरासत में लिए जाने के बाद आगे की जांच की जाएगी।

Related Topic:#Crime News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap