स्कूल-यूनिवर्सिटी और CAPF में कितनी वैकेंसी? सरकार ने गिनाए आंकड़े
देश
• NEW DELHI 24 Jul 2025, (अपडेटेड 25 Jul 2025, 6:18 AM IST)
संसद के मॉनसून सत्र में केंद्र सरकार के स्कूलों, यूनिवर्सिटीज और पैरामिलिट्री फोर्स में वैकेंसी को लेकर सरकार ने आंकड़े बताए हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)
स्कूल-कॉलेज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और केंद्रीय सुरक्षा बल (CAPF) में हजारों-लाखों पद खाली हैं। इस बात की जानकारी केंद्र सरकार ने संसद में अलग-अलग सवालों के जवाब में दी है। केंद्र सरकार ने बताया है कि CAPF में 1 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। वहीं, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में भी 11 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। इतना ही नहीं, DGCA, BCAS और AAI जैसी एविएशन अथॉरिटी में भी 4 हजार से ज्यादा पद खाली हैं।
केंद्र सरकार ने एक सवाल के जवाब में बताया है कि CAPF में 1.09 लाख पद खाली हैं। सरकार ने बताया है कि इनमें से 72,689 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
केंद्र सरकार में कितनी भर्तियां, कितनी वैकेंसी?
पैरामिलिट्री फोर्स में खाली पदों को लेकर राज्यसभा में सवाल किया गया था। इसका जवाब गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दिया।
उन्होंने बताया कि असम राइफल्स (AR), बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB) में 10.67 लाख पद हैं, जिनमें से 9.47 लाख भरे हुए हैं। जबकि 1.09 लाख पद अभी खाली हैं।
नित्यानंद राय ने बताया कि 2025 तक असम राइफल्स में 3 हजार 791, BSF में 14 हजार 467, CISF में 33 हजार 847, CRPF में 34 हजार 869, ITBP में 15 हजार 35 और SSB में 7 हजार 859 पद खाली थे।
आंकड़ों से पता चलता है कि 2024 की तुलना में 2025 में CAPF में वैकेंसी ज्यादा बढ़ी हैं। 2024 तक CAPF में 64,897 पद खाली थे। इससे पहले 2023 में 84,374 पद खाली पड़े थे।
- वैकेंसी क्यों?: सरकार ने दावा किया है कि नई बटालियन बनने, प्रमोशन या इस्तीफा होने, मौत हो जाने, नए पद शुरू होने जैसी वजहें हैं।
यह भी पढ़ें-- खेल को लेकर सरकार का नया बिल क्या है? BCCI पर क्या होगा असर? समझिए
केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में वैकेंसी
राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों में कितने पद खाली हैं? इसे लेकर राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अजय माकन ने सवाल किया था। इस पर राज्य शिक्षा मंत्री जयंत चौधरी ने जवाब दिया।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में 7,765 और नवोदय विद्यालयों में 4,323 पद शिक्षकों के खाली हैं। वहीं, NCERT में ग्रुप-A के 143 पद खाली पड़े हैं। इसी तरह नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) में 60 पद खाली हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय विद्यालय में 1 हजार 617, नवोदय विद्यालय में 3 हजार 56, NCERT में 1 हजार 183 और NCTE में 60 पद नॉन-टीचिंग या नॉन-एकेडमिक स्टाफ में खाली हैं।
- वैकेंसी क्यों?: सरकार ने इसका कोई कारण नहीं दिया है। यह बताया है कि भर्ती की नियमित प्रक्रिया चलती है। सरकार ने बताया कि विद्यालयों में कॉन्ट्रैक्ट पर टीचर्स की भर्ती करने का कोई प्रावधान नहीं है।
यह भी पढ़ें-- PMIS: 1.50 लाख को इंटर्नशिप का ऑफर, 90% युवाओं ने जॉइन ही नहीं किया
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में क्या हैं हाल?
आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में खाली पड़े पदों को लेकर सवाल किया था। इस पर राज्य शिक्षा मंत्री सुकांत मजूमदार ने जवाब दिया।
उन्होंने बताया कि 30 जून 2025 तक सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 18,951 पद हैं। इनमें से 10,836 पद जनरल कैटेगरी के लिए हैं। वहीं, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 2,310 और जनजाति (ST) के लिए 1,155 पद हैं। जबकि, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 3,688 पद हैं।
उन्होंने बताया कि इन सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के जितने पद हैं, उनमें से 14,062 पद भरे हैं। इसका मतलब हुआ कि 25% पद अभी भी खाली हैं।
सरकार ने यह भी बताया है कि जनरल कैटेगरी के लिए आरक्षित 15% पद खाली हैं। वहीं, SC, ST और OBC के लिए आरक्षित पदों में 35% से 40% तक पद खाली पड़े हैं।
- वैकेंसी क्यों?: सरकार ने बताया कि UGC के नियमों और गाइडलाइंस के तहत सिलेक्शन कमेटी की सिफारिश पर इन पदों पर नियुक्ति होती है। अगर किसी पद के लिए कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिलता है तो उसकी भर्ती नहीं की जाती।
यह भी पढ़ें-- कारोबार में आसानी से भारतीयों के फायदे तक; भारत-UK में FTA की कहानी
एविएशन अथॉरिटी में कितनी वैकेंसी?
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविशन (DGCA), ब्यूरो ऑफ सिवि एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में कितने पद खाली हैं? इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल किया था, जिसका जवाब राज्य नागरिक उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहन ने दिया।
उन्होंने बताया कि DGCA में 823, BCAS में 230 और AAI में 3,238 पद खाली हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 2025 में DGCA में 14, BCAS में 5 और AAI में 864 नई भर्तियां की गई हैं।
- वैकेंसी क्यों?: सरकार ने बताया कि 2022 से 2024 के बीच DGCA में 441, 2024 में BCAS में 84 और हाल ही में AAI में 840 नई भर्तियां निकाली गईं हैं।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap