केरल में मॉनसून, यूपी-दिल्ली समेत 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट
देश के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो रही है और बादल दिनभर छाए हुए हैं। कई इलाकों में प्री-मानसून की शुरुआत महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने 24 मई के लिए ताजा अपडेट जारी किया है।

आज का मौसम, Photo Credit: PTI
दिल्ली-NCR के लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने इस हफ्ते में बारिश और गरज की संभावना जताई है। ताजा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिनभर बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश हो सकती है। इससे तापमान में भी गिरावट आने की उम्मीद है और अधिकतम तापमान करीब 37 डिग्री के आसपास रह सकता है।
आ गया मानसून!
मौसम विभाग (IMD) ने आज मानसून को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। 24 मई 2025 को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने समय से पहले केरल में दस्तक दे दी है, जबकि आमतौर पर इसकी शुरुआत 1 जून को होती है। IMD के मुताबिक, मानसून अब दक्षिण अरब सागर के बाकी हिस्सों, लक्षद्वीप, केरल, माहे, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के कई हिस्सों, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और पूर्व-मध्य हिस्सों, मिजोरम, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र में आगे बढ़ चुका है।
मानसून की उत्तरी सीमा अब कारवार, शिमोगा, धर्मपुरी, चेन्नई और सैहा तक पहुंच गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2-3 दिनों में मानसून के गोवा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु के बाकी हिस्सों के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर भारत के कुछ और इलाकों में भी पहुंचने की पूरी संभावना है। इस बार मानसून ने जल्दी दस्तक दी है और तेजी से देश के अन्य हिस्सों की ओर बढ़ रहा है।
Update on southwest Monsoon Advance today, the 24th May 2025 over India
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 24, 2025
❖The Southwest Monsoon has further advanced into remaining parts of south Arabian Sea, some parts of westcentral & eastcentral Arabian Sea, entire Lakshadweep area, Kerala, Mahe, some parts of Karnataka,…
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोविड के 23 नए मामले, सरकार ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली का ताजा मौसम अपडेट (22 से 28 मई तक)
दिल्ली में 22 से 28 मई तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इस हफ्ते तापमान धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है। 26 और 28 मई तक पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। रात का न्यूनतम तापमान भी बढ़ेगा। 22 मई को यह 21 डिग्री था, जो हफ्ते के अंत तक 29 डिग्री तक जा सकता है।
23 और 24 मई को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को बढ़ती गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। 23 मई को तापमान 23 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि 24 मई को यह थोड़ा बढ़कर 25 से 38 डिग्री के बीच हो सकता है। 27 मई को फिर से बारिश या गरज-बरस के आसार हैं, जिससे तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है और यह करीब 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
यह भी पढ़ें: 21 दिन पाकिस्तान में कैद, फिर रिहाई, BSF जवान ने घर पहुंचकर क्या कहा?
बारिश से घटा दिल्ली का तापमान
पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में रुक-रुक कर हल्की बारिश और आंधी-तूफान हुए हैं। हफ्ते की शुरुआत में आई आंधी से तापमान में अच्छी गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। बुधवार को भी बादल, बारिश और तेज हवाओं ने मौसम को कुछ ठंडा बनाए रखा। इस समय दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जो महीने की शुरुआत की तेज गर्मी के मुकाबले काफी कम है।
मौसम विभाग ने 24 मई यानि आज के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक, देश के कई हिस्सों में तेज बारिश, आंधी और तूफान आने की संभावना है, जबकि कुछ इलाकों में लू (हीटवेव) चलने का भी खतरा बना हुआ है। बता दें कि 23 मई को अरब सागर में दक्षिण कोंकण तट के पास एक कम दबाव वाला क्षेत्र बना है। यह धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ रहा है और अगले 24 घंटे में यह डिप्रेशन में बदल सकता है। इसके कारण पश्चिमी तट के राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट: DGCA ने दो पायलटों पर क्यों की कार्रवाई?
इन राज्यों में होगी बारिश
महाराष्ट्र में 23 और 24 मई को मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि यहां तेज बारिश, आंधी और तेज हवा चलने की संभावना है। वहीं, रायगढ़ जिले में 24 मई को रेड अलर्ट घोषित किया गया है, यानी वहां बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने झारखंड में अगले कुछ दिन तेज हवा और आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। 29 मई तक तापमान सामान्य से कम 31 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, पूरे राज्य में हल्की से भारी बारिश हो सकती है, साथ ही गरज और तेज हवाओं का भी अनुमान है।
IMD ने 30 मई से 5 जून तक झारखंड में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। आनंद ने बताया कि 30 मई को चतरा, गढ़वा, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू और रांची में तेज हवा (40-50 किमी/घंटा) के साथ बारिश हो सकती है। राज्य के कई हिस्सों में गरज और तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
अन्य राज्यों का हाल:
कोंकण और गोवा में 23 से 25 मई तक बहुत भारी बारिश होगी।
कर्नाटक के तटीय और अंदरूनी हिस्सों में 24 से 27 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है।
मध्य महाराष्ट्र में 25 मई को भारी बारिश हो सकती है।
तमिलनाडु के घाटी इलाकों में 25 से 26 मई तक मूसलाधार बारिश होगी।
केरल और माहे में 24 से 26 मई तक बहुत तेज बारिश होने की संभावना है।
झारखंड, लक्षद्वीप, उत्तराखंड और मराठवाड़ा में अगले 2-3 दिनों में बारिश की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: गोंद पाक अब 'गोंद श्री', जयपुर में मिठाइयों के नाम क्यों बदले गए?
राजस्थान और जम्मू में तेज गर्मी
राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में 23 से 27 मई तक हीटवेव और गर्म रातें रहेंगी। वहीं, जम्मू में 23 से 26 मई तक तेज गर्मी का प्रभाव जारी रहेगा।
केरल में जल्द मानसून की शुरुआत
मौसम विभाग ने बताया है कि केरल में अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून दस्तक दे सकता है। इससे पूरे देश में मानसूनी बारिश शुरू होने की संभावना है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap