कहीं बारिश, कहीं लैंडस्लाइड, बाढ़ से बेहाल देश के कई राज्य
देश
• DELHI 22 Jul 2025, (अपडेटेड 22 Jul 2025, 1:12 PM IST)
मौसम विभाग के अनुसार देशभर के अलग-अलग हिस्सों में आज भी भारी बारिश हो सकती है। पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर आज भी जारी रहेगा।

बारिश, Photo Credit: PTI
देश के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून अपने चरम पर पहुंच गया है। देश के कुछ हिस्सों में इस समय हल्की बारिश हो रही है और उमस और गर्मी बढ़ रही है। पहाड़ी राज्यों समेत मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे कुछ राज्यों में बारिश की वजह से हाल बेहाल है। कई राज्यों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ समय में कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश हुई . जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया है। मंगलवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को भी बारिश की संभावना है। 26 जुलाई तक दिल्ली में इसी तरह रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को दिल्ली में तापमान 25 से 32 डिग्री के बीच रह सकता है।
यह भी पढ़ें: यूपी में कांवड़ियों के त्रिशूल, हॉकी स्टिक ले जाने पर बैन, जानें वजह
पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश
देश के पहाड़ी राज्यों में बारिश से काफी नुकसान हो चुका है और आने वाले कुछ समय में भी बारिश का कहर जारी रह सकता है। उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत और ऊधम सिंह नगर में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्से में मंगलवार को बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल और जम्मू कश्मीर में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते 48 घंटों में हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड के कारण छह लोगों की मौत हो गई है। भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रेदश के कई हिस्सों में स्कूल-कॉलेज भारी बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में 22 और 23 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है।
नॉर्थ-ईस्ट में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, नॉर्थ-ईस्ट इंडिया के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 22 जुलाई और 24 से 27 जुलाई के बीच भारी बारिश होने की संभावना है। नागालैंड और त्रिपुरा में 23 से 27 जुलाई के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मुंबई में होगी बारिश?
मुंबई में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है। शहर के कुछ निचले इलाकों में बारिश के कारण जलभराव से ट्रैफिक पर असर पड़ा है। मंगलवार सुबह भी शहर में बारिश हो रही है। जलभराव के कारण मुंबई के कुछ रास्तों को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, मुंबई में अगले 24 घंटों में मध्यम बारिश होने की संभावना है। मुंबई और आसपास के कुछ इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
बंगाल में भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी बंगाल के कुछ जिलों में 23 से 27 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बंगाल के दक्षिण 24 परगना, मेदिनीपुर, बांकुरा, पुरुलिया, झारग्राम और हुगली जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। 27 जुलाई तक पूरे बंगाल में बारिश होने की संभावना है।
दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम?
दक्षिण भारत में भी मॉनसून आज अपना रंग दिखाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, केरल और कर्नाटक में 25 से 27 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। तेलंगाना में 22 और 23 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है। कर्नाटक के तटीय इलाकों में और तमिलनाडु में 22 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है। केरल और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी 22 से 27 जुलाई के बीच भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: 'आप सरकार चलाएं, निशांत को सौंपे दें JDU' कुशवाहा का CM नीतीश से आग्रह
इन राज्यों में आज भी होगी बारिश
राजस्थान के कई हिस्सों में मंगलवार को भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर,धौलपुरस करौलीस सवाईमाधोपुर, अजमेर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालबाड़, झूंझनू, चूरू, सीकर, नागौर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
बिहार में मॉनसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है और रविवार से राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मंगलवार को भी मौसम विभाग ने बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी आज भारी बारिश होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में कम बारिश हो रही है जिससे गर्मी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिनों में कुछ ही जगह पर बारिश होने की संभावना है। हालांकि 26 जुलाई से भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। आज पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap