logo

ट्रेंडिंग:

यूपी में कांवड़ियों के त्रिशूल, हॉकी स्टिक ले जाने पर बैन, जानें वजह

जारी किए गए नए आदेश मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बुलंदशहर और हापुड़ जिलों में कांवड़ यात्रा मार्गों पर लागू होंगे।

Kanwar Yatra 2025

कांवड़ यात्रा। Photo Credit- PTI

देशभर में कांवड़ यात्रा चल रही है। इस बीच कांवड़ियों के द्वारा गाड़ियों और होटलों में तोड़फोड़ और कई लोगों के साथ मारपीट की खबरें सामने आई हैं। उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को हॉकी स्टिक, त्रिशूल और इसी तरह की अन्य खतरनाक चीजें ले जाने के लिए प्रशासन ने मना किया है। इसके साथ ही प्रशासन ने ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए यात्रा मार्गों पर बिना साइलेंसर वाली बाइकों के इस्तेमाल पर भी बैन लगा दिया है।

 

कांवड़ यात्रा मार्गों पर तोड़फोड़ और हमले की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कथित तौर पर कहा है कि हथियारों का प्रदर्शन, चाहे प्रतीकात्मक ही क्यों न हो, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: कांवड़ियों के भंडारे में घुसा हाथी, ट्रॉली पलटी, भगदड़ मच गई

इन जिलों में रहेगा बैन

राज्य सरकार ने यह कदम कांवड़ यात्रा मार्गों पर तोड़फोड़ और हमले की बढ़ती घटनाओं को लेकर उठाया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हथियारों का प्रदर्शन, चाहे प्रतीकात्मक ही क्यों न हो, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया ने एडीजी (मेरठ जोन) भानु भास्कर के हवाले से कहा, 'सरकार ने इस पर रोक लगाने के स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। हम इनका सख्ती से पालन कर रहे हैं और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही हैं।'

 

जारी किए गए नए आदेश मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बुलंदशहर और हापुड़ जिलों में कांवड़ यात्रा मार्गों पर लागू होंगे।

 

यह भी पढ़ें: बच्चों सहित संदिग्ध हालत में मरा हुआ मिला शख्स, EMI का था दबाव

कांवड़ यात्रा मार्गों पर हिंसा

बता दें कि पिछले एक हफ्ते में कांवड़ यात्रा मार्गों पर तोड़फोड़ और हिंसा की काफी घटनाएं सामने आई हैं। हाल ही में, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर एक सीआरपीएफ जवान पर कावड़ियों ने एक साथ हमला कर दिया था। जवान पर हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने सात कांवड़ियों को गिरफ़्तार किया था।

 

वायरल वीडियो में कावड़ियों ने जवान को जमीन पर गिराकर लात-घूंसे बरसाए। इससे पहले, कानपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान हुए हंगामे के बाद कांवड़ियों ने एक होमगार्ड, एक सुरक्षा गार्ड और एक छात्र स्वयंसेवक पर हमला किया था। इस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ़्तार किया।

 

वहीं, कुछ दिन पहले, मेरठ में कांवड़ियों के एक समूह ने कथित तौर पर एक बस से टक्कर लगने के बाद बस के शीशे तोड़ दिए थे और चालक की पिटाई की थी।

 

Related Topic:#Kanwar Yatra

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap