logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली-NCR से यूपी-बिहार तक होगी भारी बारिश, जानिए मौसम का हाल

देशभर में आज भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर समेत कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

weather Forecast

बारिश, Photo Credit: PTI

देशभर में मानसून का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर हिमाचल, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान तक मानसूनी बारिश हो रही है। बारिश के कारण कुछ राज्यों में तो बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी रहेगा। वहीं राजस्थान में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में तो भारी बारिश के अलर्ट के कारण स्कूलों में छुट्टी का ही ऐलान कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों के तक भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा 26 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी भारी बारिश होने की संभावना है।

 

राजधानी दिल्ली में आज बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। राजधानी में शनिवार दोपहर बाद बारिश हुई और रविवार को भी यही क्रम जारी रहा। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कुछ हिस्सों में सड़कों पर जाम के कारण लोग परेशान हो गए हैं। आज भी बारिश के कारण दिल्ली वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही कई इलाकों बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है। जबकि आज तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री कम रह सकता है।

 

यह भी पढ़ें: 'संस्कृत बोलकर दिखा दें प्रेमानंद', रामभद्राचार्य ने दिया चैलेंज

हरियाणा-पंजाब में बारिश

हरियाणा में 25 और 26 अगस्त को कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। दिल्ली से सटे गुरुग्राम फरीदाबाद में भी बारिश होने के आसार हैं। आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा। अगले कुछ दिनों तक राज्य में लगातार  बारिश होती रहेगी।

 

पंजाब और चंडीगढ़ में रविवार को बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब में 25-28 अगस्त के बीच कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। बारिश का दौर 30 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। 

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में मानसून कुछ समय के लिए शांत हो गया था लेकिन पिछले दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज भी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज बारिश के बाद अगले 2-3 दिन लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।  हालांकि, 29 अगस्त के आसपास मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने 29 और 30 अगस्त को मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।

 

यह भी पढ़ेंः वोटर अधिकार यात्रा का असर क्या? प्रशांत किशोर ने बताया

बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

बिहार में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में लोग परेशान हैं। कई जगहों पर तो बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने आज राज्य के करीब 20 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश की राजधानी पटना सहित कई इलाकों में एक दिन पहले ही बारिश दर्ज की गई थी। पटना, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर और खगड़िया समेत करीब 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद मानसून शांत होने की संभावना जताई जा रही है। 

पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

पहाड़ी राज्यों की बात करें तो इन उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बारिश के कारण तबाही मची हुई है। उत्तराखंड में भी बारिश ने इस बार जमकर तबाही मचाई। कुछ जगहों पर बादल फटने से भारी तबाही मची। भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण राज्य में कई सड़कें बंद हुई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का दौर पिछले कई दिनों से लगातार जारी है।

 

मौसम विभाग के अनुसार, आज कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। कुमाऊं मंडल में नैनीताल जनपद के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है।  बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, टेहरी और उत्तरकाशी जिलों में लैंडस्लाइड की आशंका है। प्रशासन ने लोगों से संवेदनशील जगहों से दूर रहने की अपील की है। 

 

यह भी पढ़ेंः चंपई सोरेन को क्यों किया गया हाउस अरेस्ट? बेटा भी हिरासत में

 

हिमाचल प्रदेश में बारिश का तांडव अभी भी जारी है। अभी भी बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना  नहीं है। अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 27 से 29 अगस्त तक कई इलकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।  25 अगस्त को शिमला और सिरमौर जिले में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर में भी बारिश का दौर जारी है।

 

जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश दर्ज हुई। जिसके बाद कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा। राज्य के कई हिस्सों में स्कलू बंद कर दिए गए हैं। 

अन्य राज्यों का हाल

अन्य राज्यों की बात करें तो राजस्थान में इन दिनों मानसून का कहर लगातार जारी है। नदी-नाले उफान पर हैं। राजस्थान के दो जिलों सिरोही, उदयपुर में 25 अगस्त को भारी बारिश की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा छह जिलों को ओरेंज अलर्ट में रखा गया है। इनमें चित्तौड़गढ, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, जालोर व पाली में भारी बारिश हो सकती है। 

 

यह भी पढ़ें: अब निवेश सिखाएगी Dream11 वाली कंपनी, 10 रुपये में खरीद सकेंगे सोना

 

मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे भारी रहने वाले हैं। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। मध्य प्रदेश में खरगौन, बड़वानी, इंदौर, धार, रतलाम, उज्जैन, भोपाल, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, देवास, जबलपुर, मंदसौर, बालाघाट, विदिशा, सतना, शहडोल समेत अन्य जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी है।

Related Topic:#Weather Today#Rains

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap