logo

ट्रेंडिंग:

'देशभक्त होना कभी मुश्किल नहीं होता', खुर्शीद को अल्वी का जवाब

'क्या देशभक्त होना इतना मुश्किल हैं', सलमान खुर्शीद के इस सवाल का जवाब उन्हीं के पार्टी के नेता राशिद अल्वी ने दिया है। अल्वी का कहना है कि देशभक्त होना कभी मुश्किल नहीं होता है।

Congress leaders Salman Khurshid and Rashid Alvi

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और राशिद अल्वी। (Photo Credit: Social media)

पाकिस्तान के खिलाफ दुनियाभर के देशों में भेजे गए प्रतिनिधिमंडल को लेकर देश के भीतर सियासत गर्म है। कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने अपने ही सांसद शशि थरूर को आड़े हाथों लिया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल अन्य नेताओं के बयान को भी राजनीतिक चश्मे से देखा जाने लगा। इस पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी पीड़ा जाहिर की। सलमान खुर्शीद ने कहा कि क्या देशभक्त होना इतना मुश्किल हैं? उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने पलटवार किया और कहा कि देशभक्त होना किसी भी हालत में मुश्किल नहीं होता है। अल्वी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के किसी भी सदस्य को न सरकार के खिलाफ बोलना है और न ही उनकी हिमायत करनी है। सभी को सिर्फ भारत की हिमायत करनी है और पाकिस्तान की पोल खोलना है।

 

सलमान खुर्शीद ने 2 जून को दोपहर 1: 46 बजे अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, हम आतंकवाद के खिलाफ अभियान पर हैं, 'भारत का संदेश दुनिया तक पहुंचा रहे हैं, लेकिन यह दुखद है कि देश में लोग हमारी सियासी निष्ठाओं की गणित लगाने में जुटे हैं। क्या देशभक्त होना इतना मुश्किल है।'

 

यह भी पढ़ें: आमिर को अच्छी लगी थी बेटे की 'लवयापा', बताया क्यों हुई फिल्म की आलोचना

'सियासी दल की तारीफ करना उचित नहीं'

सलमान खुर्शीद के पोस्ट के जवाब में राशिद अल्वी ने कहा, 'देशभक्त होना किसी भी हालात में मुश्किल नहीं होता है। सरहद पर सीने में गोली खाने वाला फौजी आखिरी सांस तक देशभक्त होता है। प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है कि वे भारत का प्रतिनिधित्व करें। वो अपने देश को रिप्रेजेंट करें, भारतीय जनता पार्टी को नहीं। अगर प्रतिनिधिमंडल का कोई भी सदस्य देश के बाहर राजनीतिक दल की तारीफ करता है, उनकी उपलब्धियों को गिनाता है और सरकार की बढ़ाई करने लगता है तो यह उचित नहीं है।' 

 

बीजेपी के एजेंट न बनें: अल्वी

राशिद अल्वी ने पूछा कि प्रतिनिधिमंडल को भेजनी की जरूरत क्यों पड़ी? जवाब देते हुए उन्होंने आगे कहा, 'आपको इसलिए भेजा गया है कि आप देश की बात करें और भारत का स्टैंड बताएं। आप पाकिस्तान की पोल खोलें और बताएं कि वह भारत के अंदर क्या करता है। इसका मतलब यह हरगिज नहीं है कि आप कहें कि कश्मीर के अंदर विकास हो रहा है। आप ये कहेंगे कि भारत सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है तो जाहिर तौर पर देश के लोग इसे पसंद नहीं करेंगे।' अल्वी ने आगे कहा, 'भारत सरकार की तारीफ करने के लिए मोदी साहब बहुत हैं। हमारा विदेश मंत्रालय काफी है। प्रतिनिधिमंडल को दुनिया को यह बताना है कि हमारी फौजों ने ऐसा क्यों किया, पहलगाम में क्या हुआ था? इसका मतलब यह नहीं है कि हम बीजेपी के एजेंट बन जाए।'

 

यह भी पढ़ें: भारत को कूटनीतिक जवाब की तैयारी, PAK भी कई देशों में भेजेगा डेलिगेशन

अनुच्छेद 370 हटाने का खुर्शीद ने किया समर्थन

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को केंद्र सरकार ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में भेजा है। सलमान खुर्शीद ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद समृद्धि आई है। चुनावों में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यहां विकास हो रहा है और एक लोकतांत्रिक सरकार है। कुछ लोग जम्मू-कश्मीर को पुराने दौर में ले जाना चाहते हैं। मगर हम ऐसा नहीं होने देंगे। सलमान खुर्शीद ने यह बयान इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में दिया था। उनके इसी बयान पर देश में सियासत गर्म है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap