logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं गोवा नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा? इंजीनियर से बना रेस्टोरेंटर

उत्तर गोवा के अरपोरा में बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब चलाने वाले शख्स की पहचान हो गई है। इसके मालिक का नाम सौरभ लूथरा है।

Birch by Romeo Lane

सौरभ लूथरा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार की आधी रात को लगी भीषण आग में 25 लोगों की जलने से मौत हो गईइस जानलेवा आग की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही हैशुरुआती जांच में सुरक्षा मानकों में कमी सामने आई हैइसके अलावा अरपोरा नदी के बैकवाटर में क्लब के निर्माण को लेकर भी सवाल उठ रहे हैंयह कथित तौर पर बिना परमिशन के बनाया गया था

 

जिस क्लब में दर्दनाक हादसा हुआ उसका नाम 'बर्च बाय रोमियो लेन' हैगोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को नाइट क्लब में लगी आग की मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैंसीएम सावंत ने कहा कि नाइट क्लब के मालिक और जनरल मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा

 

यह भी पढ़ें: सीढ़ियों पर लाशें, झुलसे हुए लोग, गोवा हादसे के चश्मदीदों ने क्या बताया?

मालिक का नाम सौरभ लूथरा

वहीं, उत्तर गोवा के अरपोरा में बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब चलाने वाले शख्स की पहचान हो गई हैइसके मालिक का नाम सौरभ लूथरा हैHT की रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ लूथरा नाम के एक लिंक्डइन अकाउंट के बायो में 'रोमियो लेन बिर्चमामाज़ बुओई के चेयरमैन' का जिक्र है

 

दरअसल, रोमियो लेन, दिल्ली समेत भारत के कई शहरों में हैसाथ ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध अपस्केल रेस्टोरेंट और बार की एक चेन हैहालांकि, सौरभ लूथरा का अभी तक हादसे को लेकर कोई रिएक्शन नहीं आया हैपुलिस लूथरा की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है

गोल्ड मेडलिस्ट से रेस्टोरेंट मालिक कैसे बना लूथरा?

रोमियो लेन वेबसाइट पर सौरभ लूथरा के बारे में विस्तार से बताया गया हैइसके मुताबिक, लूथरा गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर हैउसने तेजी से अपने रेस्टोरेंट को आगे बढ़ायाउसकी तरक्की का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि F&B इंडस्ट्री में लूथरा अपना शानदार काम के लिए जाने जाता हैं

 

यह भी पढ़ें: ऑफिस के बाद बॉस ने कॉल किया तो क्या होगा? सुप्रिया सुले के बिल की ABCD

 

वेबसाइट के मुताबिक, रोमियो लेन अभी 22 शहरों और चार देशों में मौजूद हैइसमें कहा गया है कि सौरभ लूथरा के रेस्टोरेंट पर मिलने वाले ऑर्गेनिक कॉकटेल के लिए जाना जाता हैवेबसाइट के मुताबिक, लूथरा ने 2016 से लेकर अब तक अपने रेस्टोरेंट/बार के लिए कई अवॉर्ड जीते हैं और कई पहचानें हासिल की हैं

सीढ़ियों पर मिले शव

गोवा के DGP आलोक कुमार ने बताया कि 25 लोगों के शव अब तक बरामद किए जा चुके हैंमरने वालों में क्लब में काम करने वाले कर्मचारी की संख्या ज्यादा थेDGP ने बताया कि आग सबसे पहले ग्राउंड प्लोर में बनीं रसोई में लगी जिसके बाद क्लब के दूसरे हिस्सों में आग फैल गईयही कारण है कि सबसे ज्यादा शव किचन एरिया से मिले हैं

 

Related Topic:#Goa

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap