logo

ट्रेंडिंग:

सोमनाथ में शौर्ययात्रा क्यों निकल रहे हैं PM मोदी?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन के लिए गुजरात के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने इस दौरान सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में हिस्सा लिया, जिसमें वह शौर्य यात्रा का नेतृत्व करते नजर आए।

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी: Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात के तीन दिन के दौरे पर हैं। 10 जनवरी की रात वह सोमनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने ओंकार मंत्र के जाप में भाग लिया और मंदिर परिसर में आयोजित भव्य ड्रोन शो को भी देखा। 11 जनवरी को प्रधानमंत्री ने सोमनाथ में आयोजित ‘शौर्य यात्रा’ में हिस्सा लिया। यह यात्रा उन वीर योद्धाओं की याद में निकाली गई, जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इसके बाद प्रधानमंत्री मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भी पहुंचे।

 

प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के अवसर पर आयोजित एक बड़े जनसभा कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह आयोजन महमूद गजनी के जरिए सोमनाथ मंदिर पर किए गए पहले हमले के 1000 वर्ष पूरे होने पर किया जा रहा है। इतिहास में कई बार सोमनाथ मंदिर को नष्ट करने की कोशिश की गई लेकिन हर बार यह मंदिर फिर से खड़ा हुआ और आज भी आस्था, संस्कृति और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बना हुआ है। ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ उन बलिदानियों को समर्पित है, जिन्होंने मंदिर और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: 14 राज्य, कड़ाके की ठंड और गलन, दक्षिण में झमाझम बारिश के आसार

सोमनाथ मंदिर के बाद कहां जाएंगे मोदी

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी राजकोट रवाना होंगे, जहां वह कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए आयोजित ‘वाइब्रेंट गुजरात’ क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर करीब 1:30 बजे वह सम्मेलन के तहत लगाए गए व्यापार मेले और प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इन आयोजनों का उद्देश्य गुजरात की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने के साथ-साथ विकास, निवेश और रोजगार को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

 

यह भी पढ़ें: ED हो या CBI ममता बनर्जी केंद्रीय एजेंसियों से भिड़ कैसे जाती हैं? ताकत समझिए

 

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत निकाली गई प्रतीकात्मक ‘शौर्य यात्रा’ में प्रधानमंत्री की मौजूदगी का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है। वीडियो में पीएम मोदी लोगों का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी भी उनके साथ मौजूद थे। यह शौर्य यात्रा साहस, त्याग और उस अडिग आत्मविश्वास का प्रतीक है, जिसने सदियों की कठिन परिस्थितियों के बावजूद सोमनाथ की गरिमा को जीवित रखा।

पीएम ने सोमनाथ मंदिर पर क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ को 'सभ्यतागत साहस का प्रतीक' बताते हुए कहा कि यहां आकर वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सोमनाथ हमारी सभ्यता की ताकत और आत्मबल का जीवंत उदाहरण है। यह यात्रा उस ऐतिहासिक क्षण की स्मृति में हो रही है, जब वर्ष 1026 में सोमनाथ मंदिर पर पहला हमला हुआ था और आज उसके 1000 वर्ष पूरे हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ने लोगों के जरिए दिए गए स्नेह और सम्मान के लिए भी आभार जताया।

Related Topic:#Narendra Modi

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap