आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शादी के महज 47 दिन बाद एक 27 वर्षीय शख्स ने आत्महत्या कर ली। दरअसल, शख्स को इंस्टेंट लोन एप से 2 हजार रुपये का कर्ज लेने के बाद लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नरेंद्र मछली पकड़ने का काम करता था। नरेंद्र का 28 अक्तूबर को अखिला से प्रेम विवाह हुआ था।
कपल विशाखापत्तनम में रहता था। काम पर न जाने के कारण नरेंद्र आर्थिक तनाव में आ गया था। अपने खर्चों को पूरा करने के लिए नरेंद्र ने 2 हजार का लोन लिया था। कुछ ही हफ्तों में लोन एप एजेंटों ने उसे लोन चुकाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया और अपमानजनक संदेश भेजे। लोन एप एजेंटों ने पीड़ित के पत्नी की मॉर्फ्ड तस्वीरें बनाकर दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भेज दिया। जब तस्वीरें अखिला के फोन पर आईं तो उसने अपने पति को बताया।
दंपति ने पूरी रकम चुकाने का किया फैसला
इसके बाद दंपति ने पूरी रकम चुकाने का फैसला किया लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ। लोन एजेंटों का लगातार उत्पीड़न जारी रहा। धीरे-धीरे उनके जानने वाले लोग नरेंद्र को फोन करके पत्नी की मॉर्फ्ड तस्वीर के बारे में पूछताछ करने लगे। इससे वह बहुत परेशान हो गया और उसे बहुत अपमानित महसूस हुआ। शादी के 6 महीने बाद ही मंगलवार को नरेंद्र ने अपनी जान दे दी।
आंध्र प्रदेश में एक हफ्ते में इस तरह की यह तीसरी घटना है। इससे पहले नांदयाल जिले में एक युवती को लोन ऐप एजेंटों ने परेशान किया था जिसके बाद उसने अपनी जान देने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया। गुंटूर से भी इसी तरह की तीसरी घटना की सूचना मिली।
क्या है इंस्टेंट लोन एप?
बता दें कि लोन ऐप ऑनलाइन लोन पाने का एक आसान तरीका है क्योंकि इनका डॉक्यूमेंट की जरूरत कम पड़ती हैं। आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री अनिता ने पिछले महीने राज्य विधानसभा में लोन ऐप की चिंताओं को उठाया था और कहा था कि सरकार ऐसे लोगों पर नकेल कसना शुरू करेगी। उन्होंने कहा, 'लोन ऐप अपने जाल तंत्र से आम जनता को लुभा रहे हैं। वे पहले कम दस्तावेजों के साथ लोन देते हैं और फिर अवैध तरीकों से उधारकर्ताओं को प्रताड़ित करते हैं। उनके इस अत्याचार से लोग आत्नहत्या तक करने पर मजबूर हो जाते हैं।