logo

ट्रेंडिंग:

'सबसे पहले आप शादी करिए', राहुल गांधी को मिठाई वाले ने दे डाली नसीहत

इस बार दीपावली के मौके पर राहुल गांधी पुरानी दिल्ली में मिठाई की एक दुकान पर पहुंचे थे। यहां दुकान के मालिक ने उन्हें सलाह दे डाली कि अब उन्हें शादी कर लेनी चाहिए।

rahul gandhi at sweets shop

मिठाई की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, Photo Credit: Social Media

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शादी पर कई बार चर्चा होती है। कभी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया उन्हें शादी की सलाह दे डालते हैं तो कभी कोई कार्यकर्ता मांग कर डालता है कि राहुल को शादी कर लेनी चाहिए। इस बीच दीवाली के मौके पर राहुल गांधी को एक दुकान के मालिक ने कमोबेश ऐसी ही सलाह दे डाली है। दीपावली के मौके पर दिल्ली में मिठाई की एक दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी को दुकान के मालिक ने सलाह दी है कि उन्हें सबसे पहले शादी कर लेना चाहिए। इस शख्स ने राहुल गांधी से यह भी कह दिया कि शादी की मिठाई भी यहीं से लें लेकिन शादी कर लें।

 

भारत जोड़ो यात्रा के बाद से ही राहुल गांधी इस तरह से अलग-अलग तरह के काम करने वाले लोगों से मिलते रहे हैं। कभी वह मोटरसाइकिल के मैकेनिक से मिले, कभी धान लगाते लोगों के बीच गए, कभी मखाना की खेती करने वाले किसानों से मिले तो कभी रेलवे स्टेशन जाकर कुलियों से मिले और उनके काम के बारे में जानने की कोशिश की। इसी क्रम में इस बार दीपावली के मौके पर वह पुरानी दिल्ली पहुंचे। वहां उन्हें मशहूर घंटेवाला मिठाई बनाने वाले दुकानदारों से मुलाकात की, उनके काम के बारे में जाना और खुद भी लड्डू बनाने की कोशिश की।

 

यह भी पढ़ें- मांगी थी वेज बिरयानी, परोस दी चिकन बिरयानी, होटल मालिक को मार दी गोली

पुरानी दिल्ली पहुंचे थे राहुल गांधी

 

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने खुद यह वीडियो शेयर करते हुए X पर लिखा, 'पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटे वाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आज़माया। सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है - ख़ालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली। दीपावली की असली मिठास सिर्फ़ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है। आप सब बताएं, आप अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं और उसे कैसे ख़ास बना रहे हैं?'

 

 

 

 

इस वीडियो में मिठाई की दुकान के मालिक यह कहते सुने जा सकते हैं, 'हमने आपके नाना (जवाहरलाल नेहरू), दादी (इंदिरा गांधी), पापा (राजीव गांधी) और दीदी (प्रियंका गांधी) को सर्व किया है। बस अब एक चीज का इंतजार है, आपसे गुजारिश है कि जल्दी शादी करिए। आपकी शादी का इंतजार है। सबसे पहले आप शादी करिए। उसकी मिठाई भी आप हमसे लीजिए। हम उसका इंतजार कर रहे हैं।' राहुल गांधी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ मुस्करा कर रह गए।

 

यह भी पढ़े- इस दीवाली अयोध्या में बने दो विश्व रिकॉर्ड, सीएम योगी भी गदगद


इसी दुकान पर राहुल गांधी ने खुद इमरती बनाने की कोशिश की और इमरती का इतिहास भी समझते नजर आए। राहुल गांधी को मिठाई बनाना सिखा रहे दुकान के मालिक ने यह भी कहा, 'सर, अगर अच्छा बना तो हमने सिखाया, अगर बुरा बना तो यह मतलब हुआ कि आपने नहीं सीखा।' दुकान के मालिक ने उन्हें यह भी समझाया कि सारे काम सिखाने के लिए संस्थान हैं लेकिन कहीं पर कोई भी मिठाई बनाना नहीं सिखाता। कड़ाही में मिठाई के लिए चीजें तैयार करने के बाद राहुल गांधी अपने हाथ से लड्डू भी बांधते नजर आए।

Related Topic:#Rahul Gandhi

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap