logo

ट्रेंडिंग:

RJD विधायक पर JDU नेता को पीटने, अगवा करने और पेशाब पिलाने का आरोप

बिहार के पूर्णिया में आरजेडी विधायक रुकनुद्दीन अहमद पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने जेडीयू के एक नेता को बुरी तरह पीटा और उन्हें अगवा भी कर लिया था।

Syed Ruknuddin Ahmad and Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव और सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद Photo Credit: Syed Ruknuddin Ahmad Instagram handle

बिहार में दिन-ब-दिन दबंगई के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच बिहार में पूर्णिया के बायसी से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद की दबंगई सामने आई है। सैय्यद रुकनुद्दीन ने अपने खिलाफ आवाज उठने वाले जनता दल (यूनाइटेड) के एक नेता की पिटाई की। जब इस बात का विरोध किया गया तो रुकनुद्दीन ने फिर से गुंडई दिखाई। इस बार रुकनुद्दीन ने उस शख्स को घर से उठा लिया और पेशाब पीने पर मजबूर किया।

 

आरजेडी विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद पर आरोप है कि उन्होंने जेडीयू नेता रेहान फैजल के घर गुंडे भेजकर उन्हें अगवा करवा लिया और अपने घर में बंधक बनाया। इसके बाद, बड़ी ही बेरहमी से डंडे और बाइक के सॉकर से बुरी तरह पिटाई की। पानी मांगने पर पेशाब पिलाया। मामले की सूचना मिलने के बाद, पुलिस ने विधायक और उनके भाई समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। 

 

यह भी पढ़ें: भगवान शिव के भूतनाथ मंदिर की कथा, जहां होती हैं अजीबो-गरीब घटनाएं

विधायक पर आरोप

रिपोर्ट्स की मानें तो जेडीयू प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल के दाएं पैर और बाएं हाथ की हड्डी टूट गई है। साथ ही शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें परिजन और जेडीयू कार्यकर्ताओं की मदद से इलाज के लिए पूर्णिया GMCH में भर्ती कराया गया है। पिटाई में जख्मी रेहान फैजल और पीरपैंती विधानसभा प्रभारी मो. शाहिद रजा के मुताबिक, मारपीट की वजह जॉब कार्ड के आवंटन में गड़बड़ी और किसी दलित महिला की जमीन से जुड़ा विवाद है। रेहान फैजल और जेडीयू के अन्य स्थानीय नेता मिलकर बायसी से आरजेडी विधायक सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे थे।

 

रेहान फैजन ने आरजेडी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इन लोगों पर पिटाई करने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप है।

क्या है पूरा मामला?

पूरी घटना की जानकारी देते हुए खुद जख्मी रेहान फैजल ने बताया कि कैसे इस दुश्मनी की नींव पड़ी। रेहान फैजल के मुताबिक, 'बायसी विधानसभा के विधायक सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद ने बायसी के बैरिया में चंपादेवी नामक महिला की जमीन को गलत तरीके से अपने कब्जे में कर लिया है। हम इसी मामले में महिला की मदद कर रहे थे। रुकनुद्दीन ने अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम से मनरेगा का जॉब कार्ड बनवा रखा है। हमने इसे लेकर बायसी के वरिष्ठ अधिकारियों को भी शिकायत दे रखी है और पिछले सप्ताह भर क्षेत्र में घूम घूमकर जॉब कार्ड को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे थे। साथ ही बायसी विधायक के कारनामों को उजागर कर रहे थे। हम बीते बुधवार शाम 6 से 6:15 के बीच पीड़ित महिला के बुलाने पर बैरिया मार्केट पहुंचे थे। जैसे ही विधायक को बात मालूम पड़ा उन्होंने कुछ गुंडों के बल पर मुझे वहां से उठवा लिया और फिर बैरिया स्थित अपने घर ले गए।'

 

यह भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा: क्या होता है राष्ट्रपति शासन? जानें हर बारीकी

 

पुलिस के मुताबिक, बायसी विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ बायसी थाना में FIR दर्ज कराया गया है। जानकारी देते हुए बायसी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया, 'पीड़ित की ओर से सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद समेत पांच लोगों के खिलाफ पीड़ित की बर्बरतापूर्ण पिटाई करने और पेशाब पिलाने से जुड़ा आवेदन मिला था। केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। घायल को इलाज के लिए GMCH पूर्णिया भेजा गया है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap