बीजेपी ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े होने का आरोप लगाया है।
बीजेपी ने क्या आरोप लगाए?
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बुधवार को X पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बहुत परेशान करने वाले तथ्य सामने आए हैं कि गौरव गोगोई की पत्नी के पाकिस्तान और ISI से संबंध हैं। मैं जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के तौकिर शेख के साथ संबंध हैं, जो पाकिस्तान योजना आयोग में सलाहकार हैं।'
भाटिया ने कहा, 'ये एक गंभीर मुद्दा है जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। हम राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछना चाहते हैं कि क्या गौरव गोगोई को बाहर आकर एलिजाबेथ के ISI और पाकिस्तान के साथ संबंधों पर सफाई देने की जरूरत है। एलिजाबेथ कोलबर्न ISI एजेंटों के साथ काम क्यों कर रही हैं?'
'PAK-ISI की अच्छी दोस्त क्यों कांग्रेस?'
गौरव भाटिया ने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस की लड़ाई इंडियन स्टेट के साथ है। क्या वो इसी बयान को आगे बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'क्या कांग्रेस अपने राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए ISI और पाकिस्तान का समर्थन करना शुरू करेगी? जब भारत के खिलाफ साजिश करने की बात आती है तो क्यों कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान और ISI की अच्छी दोस्त बन जाती है?'
ये भी पढ़ें-- चुनाव में कांग्रेस का तिगुना खर्च करती है BJP, क्या कहते हैं आंकड़े?
हिमंता ने की जांच की मांग
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस मामले की जांच करने की मांग की है। सीएम सरमा ने X पर लिखा, 'ISI से संबंध, युवाओं के ब्रेनवॉश करने और कट्टरपंथी बनाने के लिए पाकिस्तानी दूतावास में ले जाने और पिछले 12 साल से भारतीय नागरिकता लेने से इनकार करने के आरोपों पर जवाब देना चाहिए।'
सरमा ने आगे लिखा, 'धर्मांतरण गिरोह में शामिल होने और राष्ट्रीय सुरक्षा को अस्थिर करने के लिए जॉर्ज सोरोस समेत बाहर से फंडिंग लेना गंभीर चिंता का विषय है। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।'
ये भी पढ़ें-- अनिल विज ने लिखा BJP को जवाब, बोले- 'चिट्ठी के टुकड़े जलाऊंगा'
गौरव गोगोई ने क्या कहा?
असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता हैं। बीजेपी के इन आरोपों पर गौरव गोगोई ने कहा, 'अगर मेरी पत्नी ISI एजेंट है तो मैं भी RAW का एजेंट हूं। अगर एक परिवार जिसके खिलाफ कई मामले और आरोप हैं, अगर वो मुझ पर आरोप लगा रहा है तो कोई आपत्ति नहीं है। असम के मुख्यमंत्री ये आरोप सिर्फ अपने ऊपर लगे आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए लगा रहे हैं।'