हरियाणा में चार नगर परिषद, 21 नगरपालिका समितियों और सात नगर निगमों – फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, हिसार, करनाल, रोहतक और यमुनानगर में चुनाव 2 मार्च को होंगे। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद नगर निकाय चुनावों को फतह करने के लिए भी कमर कस ली है।
बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशियों का ऐलान पहले ही कर दिया था। मगर इसके लिए पार्टी ने घोषणा पत्र सोमवार को जारी किया। अपने घोषणा पत्र में बीजेपी ने हरियाणा की जनता के लिए कई लोक लुभावने वादे किए हैं।
यह भी पढ़ें: आखिरी बार 2022 में आई थी दिल्ली की CAG रिपोर्ट, आखिर उसमें था क्या?
नगर निकाय चुनाव जीतकर सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने कहा है कि वह ग्रमीण और शहरी इलाकों में 20 साल से ज्यादा समय से काबिज सभी परिवारों को मालिकाना हक देकर रजिस्ट्री करवाएगी। ये रही बीजेपी के वादों की लिस्ट...
- सभी स्थानीय पार्कों में आदर्श पार्क बनाए जाएंगे। इन पार्कों में दिव्यांगों के लिए विषेश सुविधा होगी।
- स्मार्ट स्ट्रीट के तहत सभी स्थानीय निकायों में स्मार्ट स्ट्रीट बनाया जाएगा।
- स्थानीय निकायों में स्ट्रीट वेंडर्स, फेरी वालों को व्यवसाय स्थापित करने के लिए वित्तीय मदद देंगे।
- सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए सभी स्थानीय निकायों में रासायनिक और औद्योगिक कचरे की समस्या के निवारण के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे।
- शहरों में जल निकासी के लिए स्थानीय निकायों में आबादी के आधार पर एक अत्याधुनिक सभागार का निर्माण करवाएंगे।
- सफाई व्यवस्था के लिए सभी निकायों शहरों में अतिरिक्त सफाई कर्मतारियों की व्यवस्था की जाएगी।
इसके अलावा बीजेपी के घोषणा पत्र में आबादी ले आधार पर अत्याधुनिक सभागार, आधुनिक लाइब्रेरी, सड़कों की गुणवत्ता में सुधार, आवारा पशुओं से राहत, ऑनलाइन सेवा केंद्र, इलैक्ट्रिक बसें,कचरे का निस्तारण, पार्किंग व्यवस्था को बेहतर करना आदि शामिल है।