केंद्रीय गृह मंत्री आज यानी मंगलवार को बंगाल के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कोलकाता में एक प्रेस कॉफ्रेंस करके मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सांसद अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा। अमित शाह के बंगाल दौरे के बीच में सीएम ममता ने कहा है कि शकुनि का चेला दुशासन बंगाल में जानकारी इकट्ठा करने आया है। चुनाव आते ही दुशासन और दुर्योधन दिखने लगते हैं।
ममता बनर्जी ने बांकुड़ा जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर के नाम पर राज्य के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: BJP की सरकार बनी तो बंद हो जाएंगी ममता सरकार की योजनाएं? अमित शाह ने बताया प्लान
SIR में 60 लोगों की मौत
सीएम ने कहा, 'एसआईआर के कारण करीब 60 लोगों की मौत हो गई है। बुजुर्गों को दस्तावेज सत्यापन की सुनवाई के लिए बुलाया जा रहा है। अगर एक भी वैध मतदाता का नाम हटाया गया तो तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में निर्वाचन आयोग के कार्यालय का घेराव करेगी। राज्य के लोग इस तरह के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेंगे।'
दिल्ली ब्लास्ट में कौन पीछे था?
ममता बनर्जी ने कहा, 'शकुनि का चेला दुशासन बंगाल में जानकारी इकट्ठा करने आया है। चुनाव आते ही दुशासन और दुर्योधन दिखने लगते हैं। आज बीजेपी कह रही है कि ममता बनर्जी ने सूबे में जमीन नहीं दी। पेट्रापोल और अंडाल में जमीन किसने दी? वे कहते हैं कि घुसपैठिए सिर्फ बंगाल से घुसते हैं। अगर ऐसा है, तो क्या पहलगाम में हमला आपने किया? दिल्ली में जो घटना हुई, उसके पीछे कौन था?'
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कुत्ते गिनने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगी या नहीं? भिड़ गए AAP-BJP
बीजेपी को सत्ता में नहीं आने देंगे लोग
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि एसआईआर को AI की मदद से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा घोटाला है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि लोग बीजेपी को पश्चिम बंगाल में सत्ता में नहीं आने देंगे। बनर्जी ने कहा कि बीजेपी चुनाव नजदीक आते ही ‘सोनार बांग्ला’ बनाने का वादा करती है, लेकिन हकीकत में जिन राज्यों में वह सत्ता में है वहां बांग्ला बोलने वालों की पिटाई की जाती है।