logo

ट्रेंडिंग:

'शकुनि का चेला दुशासन आया है', अमित शाह के बंगाल दौरे पर बोलीं ममता बनर्जी

गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि शकुनि का चेला दुशासन बंगाल में जानकारी इकट्ठा करने आया है।

Mamata Banerjee

ममता बनर्जी। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

केंद्रीय गृह मंत्री आज यानी मंगलवार को बंगाल के दौरे पर हैंइस दौरान उन्होंने कोलकाता में एक प्रेस कॉफ्रेंस करके मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सांसद अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधाअमित शाह के बंगाल दौरे के बीच में सीएम ममता ने कहा है कि शकुनि का चेला दुशासन बंगाल में जानकारी इकट्ठा करने आया हैचुनाव आते ही दुशासन और दुर्योधन दिखने लगते हैं

 

ममता बनर्जी ने बांकुड़ा जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर के नाम पर राज्य के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है

 

यह भी पढ़ें: BJP की सरकार बनी तो बंद हो जाएंगी ममता सरकार की योजनाएं? अमित शाह ने बताया प्लान

SIR में 60 लोगों की मौत

सीएम ने कहा, 'एसआईआर के कारण करीब 60 लोगों की मौत हो गई हैबुजुर्गों को दस्तावेज सत्यापन की सुनवाई के लिए बुलाया जा रहा हैअगर एक भी वैध मतदाता का नाम हटाया गया तो तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में निर्वाचन आयोग के कार्यालय का घेराव करेगीराज्य के लोग इस तरह के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेंगे।'

दिल्ली ब्लास्ट में कौन पीछे था?

ममता बनर्जी ने कहा, 'शकुनि का चेला दुशासन बंगाल में जानकारी इकट्ठा करने आया हैचुनाव आते ही दुशासन और दुर्योधन दिखने लगते हैंआज बीजेपी कह रही है कि ममता बनर्जी ने सूबे में जमीन नहीं दीपेट्रापोल और अंडाल में जमीन किसने दी? वे कहते हैं कि घुसपैठिए सिर्फ बंगाल से घुसते हैंअगर ऐसा है, तो क्या पहलगाम में हमला आपने किया? दिल्ली में जो घटना हुई, उसके पीछे कौन था?'

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कुत्ते गिनने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगी या नहीं? भिड़ गए AAP-BJP

बीजेपी को सत्ता में नहीं आने देंगे लोग

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि एसआईआर को AI की मदद से किया जा रहा हैउन्होंने कहा कि यह एक बड़ा घोटाला है उन्होंने दावा करते हुए कहा कि लोग बीजेपी को पश्चिम बंगाल में सत्ता में नहीं आने देंगेबनर्जी ने कहा कि बीजेपी चुनाव नजदीक आते हीसोनार बांग्लाबनाने का वादा करती है, लेकिन हकीकत में जिन राज्यों में वह सत्ता में है वहां बांग्ला बोलने वालों की पिटाई की जाती है

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap