logo

ट्रेंडिंग:

कांग्रेस का दावा- UPA में 6 बार हुई सर्जिकल स्ट्राइक; BJP बोली- डरपोक

सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार शुरू हो गया है। कांग्रेस ने अपनी सरकार में 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक का दावा किया है। इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है।

army

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे। (Photo Credit: PTI)

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए बयान के बाद कांग्रेस ने यूपीए सरकार में 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने का दावा किया है। कांग्रेस ने दावा किया कि उनकी सरकार में 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी लेकिन उनकी पार्टी ने कभी इसका राजनीतिकरण नहीं किया। इस पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने कांग्रेस को 'डरपोक' बताया है।


यह सारा मामला तब शुरू हुआ जब विदेश जाने वाले डेलिगेशन में शामिल कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया था। इसके बाद कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि शशि थरूर हमारे परिवार का हिस्सा हैं, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक पर दिया उनका बयान तथ्यामक रूप से गलत है।

 

यह भी पढ़ें-- 'शहबाज शरीफ और राहुल गांधी फोन पर बात करते ही होंगे'- BJP ने कसा तंज

कांग्रेस ने क्या किया दावा?

शशि थरूर के बयान पर बवाल के बीच कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया। इसमें पार्टी ने दावा किया कि उनकी सरकार में 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा, 'न शोरशराबा। न पीआर। सिर्फ निर्णायक कार्रवाई। कांग्रेस सरकार में 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी।'

 


कांग्रेस ने बताया है कि उनकी सरकार में कब-कब स्ट्राइक हुई थी। कांग्रेस ने दावा करते हुए कहा, 'पहली सर्जिकल स्ट्राइक 19 जून 2008 को पुंछ में भट्टल सेक्टर में हुई थी। दूसरी बार 30 अगस्त से 1 सितंबर 2011 के बीच केल में नीलम घाटी के पास शारदा सेक्टर में हुई थी। तीसरी बार 6 जनवरी 2013 को सावन पात्रा चेकपोस्ट पर हुई। चौथी बार 27-28 जुलाई 2013 को नाजापीर सेक्टर में हुई। 5वीं बार 6 अगस्त 2013 और छठी बार 14 जनवरी 2014 को नीलम घाटी के पास हुई थी।'

 

यह भी पढ़ें- 'मुर्शिदाबाद हिंसा में दिखी सरकार की निर्ममता', TMC पर बरसे PM मोदी

बीजेपी ने किया पलटवार

कांग्रेस सरकार के इस दावे पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने 2018 में एक RTI के जवाब के हवाले से बताया है कि 2018 में डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑर्गनाइजेशन (DGMO) ने बताया था कि यूपीए सरकार में कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई थी।


बीजेपी ने X पर एक मीडिया रिपोर्ट्स का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा, 'डरपोक कांग्रेस को झूठ बोलना बंद कर देना चाहिए।'

 


बीजेपी ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, वह असल में 2018 में दिया गया कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक बयान है। राहुल गांधी ने तब यूपीए सरकार में 3 बार सर्जिकल स्ट्राइक होने का दावा किया था।


मई 2019 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी दावा किया था कि उनकी सरकार में कई बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। उन्होंने दावा किया था कि कई बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी लेकिन उन्होंने कभी इसका इस्तेमाल वोट के लिए किया। 


सितंबर 2016 में उरी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना की नॉर्दन कमांड के तत्कालीन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने भी कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में पहली बार इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें-- 'ट्रोल करते रहो, मुझे बहुत काम है', चौतरफा घिरे शशि थरूर ने दिया जवाब

शशि थरूर ने क्या कहा था?

कांग्रेस सांसद उस ऑल पार्टी डेलिगेशन की अगुवाई कर रहे हैं, जो अमेरिका, पनामा समेत कई देशों में जाकर पाकिस्तान के आतंकी चेहर को बेनकाब कर रहा है। 


इस दौरान पनामा में उन्होंने कहा, 'हाल के सालों में बहुत बगलाव आया है और वह यह है कि आतंकियों को भी इस बात का अहसास हो गया है कि अब उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए। सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए भारत ने LoC पार की। यह कुछ ऐसा था, जो हमने पहले नहीं किया था। करगिल युद्ध के दौरान भी हमने LoC पार नहीं की थी।'


थरूर ने कहा, 'फिर पुलवामा में हमला हुआ। इस बार हमने न केवल LoC पार की, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा भी पार की और बालाकोट में आतंकी ठिकाने पर हमला किया। इस बार हम उन दोनों से आगे निकल गए। हमने न केवल LoC और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार की, बल्कि हमने 9 आतंकी ठिकानों पर हमला करके पाकिस्तान के पंजाबी गढ़ पर हमला किया।'

Related Topic:#BJP#Congress

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap