तृणमूल कांग्रेस के नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने एक बार फिर से मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला है। अभिषेक बनर्जी ने ज्ञानेश कुमार को 'वैनिश कुमार' कहकर संबोधित किया है और कहा है कि अगर TMC के एक तिहाई कार्यकर्ता भी दिल्ली आ गए तो अमित शाह और ज्ञानेश कुमार पानी में बह जाएंगे। शुक्रवार को साउथ 24 परगना में एक रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जमकर घेरा और तंज कसते हुए पूछा कि क्या रबींद्रनाथ टैगोर और बंकिम चंद्र चटोपाध्याय का अपमान करने वाले बंगाल को बचाएंगे?
TMC ने पूरे प्रदेश में इस तरह की रैलियां करने का एलान किया है। रोचक बात है कि इन रैलियों में ममता बनर्जी की बजाय अभिषेक बनर्जी नजर आ रहे हैं। पहली रैली बरुईपुर में आयोजित की गई और इस रैली का नाम 'रण संकल्प सभा' रखा गया है। इस रैली के बारे में TMC ने लिखा है, 'बंगाल किसी भी साजिश या धमकी के आगे नहीं झुकेगा। कितने भी हमले हों बंगाल विरोध करेगा और विजयी होगा।'
यह भी पढ़ें- हुमायूं कबीर को BJP का पुराना आदमी क्यों बता गए अभिषेक बनर्जी?
अमित शाह पर क्या बोले अभिषेक बनर्जी?
इसस रैली में अभिषेक बनर्जी ने एक बार फिर से CEC ज्ञानेश कुमार से हुई मुलाकात का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'वैनिश कुमार तैयार रहो। TMC तैयार है और हम दिल्ली आ रहे हैं। अगर TMC के एक तिहाई समर्थक दिल्ली आ गए तो ज्ञानेश कुमार और अमित शाह पानी में बह जाएंगे।' अपना आगे का प्लान बताते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'SIR के जरिए बीजेपी लोगों के अधिकार छीनना चाहती है। लोग उन्हें बढ़िया विदाई देकर अपनी शक्ति दिखाएंगे। आज मैं आगामी चुनाव के लिए एक अभियान शुरू कर रहा हूं। कल मैं अलीपुरद्वार जाऊंगा और उसके बाद कई अन्य जिलों में भी जाऊंगा। मैं ममता बनर्जी के सिपाही के रूप में जमीन पर आप सबके लिए लड़ूंगा।'
उन्होंने कहा, 'ये बीजेपी के लोग बंगाल को बदनाम करते हैं और कहते हैं कि यह रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों से भरा हुआ है। जब मैंने ज्ञानेश कुमार से पूछा कि कितने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को वोटर लिस्ट से हटाया गया तो वह मुझे उंगली दिखाने लगे। मैंने उन्हें कहा- उंगली नीचे करो, आप नॉमिनेटेड हो, मैं चुना गया हूं। यहां लोग मर रहे हैं और ज्ञानेश कुमार उम्मीद कर रहे हैं कि मैं उनसे मिलने जाऊंगा तो फूल लेकर जाऊंगा। यह TMC है। इस बार तो मैं गया था, अगली बार ममता बनर्जी जाएंगी तो आप क्या करोगे? इस चुनाव में उन्हें सिर्फ हराना नहीं है, इस बार इन 'बांग्ला-विरोधियों' को सबक सिखाना है।
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी या सुवेंदु अधिकारी, किसकी विधानसभा में ज्यादा चली SIR की कैंची?
BJP से पूछे सवाल
अमित शाह के बंगाल दौरे का जिक्र करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'कुछ दिन पहले गृहमंत्री ने कहा कि वह बंगाल को स्वर्णिम बंगाल राज्य में बदलेंगे। फिर बिहार, त्रिपुरा और असम को क्यों स्वर्णिम राज्य नहीं बना रहे हैं? बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में जहरीला पानी पीने से 11 लोग मर गए। जो बीजेपी लोगों को पानी जैसी चीज नहीं उपलब्ध करा पा रही है, उसे लोगों के अधिकार पर बोलने का कोई हक नहीं है।'
बांग्लादेश के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'सुवेंदु अधिकारी कहते हैं कि मोहम्मद यूनुस पश्चिम बंगाल से बेहतर सरकार चला रहे हैं। आप सब जानते हैं कि बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या कर दी गई और बीजेपी नेता कह रहे हैं कि यूनुस अच्छी सरकार चला रहे हैं। क्या यही बीजेपी का हिंदुत्व है? जो लोग रबींद्रनाथ टैगोर और बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय का अपमान करते हैं, वे बंगाल को बचाएंगे?'