केंद्र के जीएसटी सुधार के बाद 'बीड़ी और बिहार' वाला तंज कांग्रेस को भारी पड़ने लगा है। चौतरफा घिरने के बाद अब कांग्रेस की केरल यूनिट ने अपनी गलती मान ली है। बता दें कि बिहार में सियासी हंगामे के बाद शुक्रवार को ही सोशल मीडिया से कांग्रेस ने इस पोस्ट को हटा लिया था। अब केरल अध्यक्ष सनी जोसेफ ने शनिवार को माना की पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर 'बीड़ी और बिहार' वाले तंज में गलती हुई है। उन्होंने सावधानी न बरतने की बात भी स्वीकार की है।
केरल कांग्रेस अध्यक्ष सनी जोसेफ ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि पोस्ट को हटा दिया गया है। सोशल मीडिया हैंडल के एडमिन और इसे चलाने वाले व्यक्ति ने माफी मांग ली है। कांग्रेस इसका समर्थन नहीं करती। पोस्ट डालने में गलती हुई है और सावधानी नहीं बरती गई। मामले को तुरंत पूर्व विधायक और डिजिटल मीडिया सेल के प्रभारी वीटी बलराम के समक्ष उठाया गया।
यह भी पढ़ें: मुंबई में बम की धमकी देने वाला निकला ज्योतिषी, पुलिस ने क्या बताया?
क्या है पूरा मामला?
केंद्र सरकार के जीएसटी सुधार के बाद 4 सितंबर को केरल कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया। इसमें बिहार की तुलना बीड़ी से की और लिखा कि बीड़ी और बिहार दोनों 'B' से शुरू हो सकते हैं और इन्हें अब पाप नहीं माना जा सकता। उसके नीचे एक चार्ट संलग्न था। इसमें दिखाया गया कि तंबाकू पर जीएसटी 28 से 40 फीसद कर दी गई। सिगरेट को भी इस दायरे में रखा गया, लेकिन बीड़ी पर टैक्स 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: अखिलेश vs अवनीश अवस्थी: 'हम नहीं भूलेंगे' वाले बयान पर हंगामा क्यों
तेजस्वी ने भी उठाई थी माफी की मांग
कांग्रेस के इस पोस्ट को भाजपा ने सियासी मुद्दा बनाया और इसे बिहार के अपमान से जोड़ा। उधर, कांग्रेस के सहयोगी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि यदि आपत्तिजनक बात की गई है तो इसके लिए जरूर माफी मांगनी चाहिए। शुक्रवार को केरल कांग्रेस ने एक्स पर एक बयान जारी किया। इसमें लिखा, जीएसटी दरों को लेकर मोदी के चुनावी हथकंडे पर हमारे तंज को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। अगर आपको ठेस पहुंची हो तो हम माफी चाहते हैं।