logo

ट्रेंडिंग:

'B' से बीड़ी 'B' से बिहार, केरल कांग्रेस के ट्वीट पर बिहार में बवाल

जीएसटी को लेकर केरल कांग्रेस के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर बिहार में बवाल हो रहा है। बीजेपी और जेडीयू इसे बिहार का अपमान और कांग्रेस की मानसिकता बता रही हैं।

Congress

राहुल गांधी, Photo Credit: PTI

GST में हाल ही में किए गए बदलावों पर केरल कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में बिहार की तुलना बीड़ी से की गई है। केरल कांग्रेस की इस पोस्ट को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लपक लिया और कांग्रेस पर हमला शुरू कर दिया है। बीजेपी इस पोस्ट को बिहारियों का अपमान बता रही है। विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया लेकिन बीजेपी को बैठे बिठाए एक मुद्दा भी दे दिया।

 

केरल कांग्रेस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जो पोस्ट की गई थी उसमें एक चार्ट दिखाया गया था जिसमें सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों और बीड़ी पर जीएसटी की तुलना की गई है। बताया गया है कि तंबाकू पर जीएसटी मौजूदा 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है। सिगरेट पर भी टैक्स बढ़ाया गया है लेकिन बीड़ी पर जीएसटी कम कर दिया गया है। बीड़ी पर पहले 28 प्रतिशत जीएसटी था, जिसे घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़ेंः-- 'माई के बिना त...', विपक्ष के मंच से मां की गाली पर PM मोदी का जवाब

बीड़ी से बिहार की तुलना

केरल कांग्रेस के इस पोस्ट में लिखा गया है कि बीड़ी और बिहार दोनों  'B' से शुरू हो सकते हैं और इन्हें अब पाप नहीं माना जा सकता। कांग्रेस पार्टी के अकाउंट पर यह पोस्ट आते ही विवाद शुरू हो गया और कुछ ही समय बाद इस पोस्ट को हटा भी दिया गया लेकिन बीजेपी इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी ने इसे बिहार का अपमान बता दिया है। 

बीजेपी हमलावर

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस बयान को लेकर कांग्रेस से तीखे सवाल किए हैं। उन्होंने कहा, 'जिस तरह से केरल कांग्रेस ने अपनी मानसिकता और विचार बिहार के बारे में बताया है यह दिखाता है कि किस तरह से कांग्रेस के नेता बिहार का अपमान करते हैं। आज आपने देख लिया कि बिहारी का अपमान करना यह कांग्रेस पार्टी का काम है और इसलिए ही कांग्रेस पार्टी ने यह पोस्ट किया। बिहार की जनता आज कांग्रेस पार्टी से सवाल कर रही है कि क्या आप बिहार की तुलना बीड़ी से करते हैं। बिहार की जनता इसके लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी।'

 

यह भी पढ़ें-- क्या सस्ता, क्या महंगा? GST काउंसिल की मीटिंग में मिलेगा 'तोहफा'

जेडीयू भी हमलावर

बिहार की सत्ता पर काबिज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी इसे बिहार का अपमान बताया है। उन्होंने सवाल किया, 'बिहार की पहचान बीड़ी से है क्या?' उन्होंने आगे कहा,  'बिहार बुद्धिमान बिहार है, सम्मान के लिए जाना जाता है। यह जगतजननी सीता, सूफी संतों की धरती है। बिहारी स्वाभिमान और आत्मसम्मान से जीते हैं।' उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा किदयानिधि मारन, एमके स्टालिन, राज ठाकरे जैसे महागठबंधन के सहयोगी बिहार का अपमान करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इसके लिए कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap