बहुजन समाज पार्टी (BSP) से निष्कासित पूर्व सांसद और आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती से माफी मांगी है। इसके बाद उनकी पार्टी में वापसी हो गई। सोशल मीडिया पोस्ट पर अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि गलत लोगों के चक्कर में आकर कुछ गलतियां की हैं। इसका गहरा अफसोस है। माफी की पोस्ट के तुरंत बाद मायावती ने अशोक सिद्धार्थ को क्षमादान दे दिया और पार्टी से उनका निष्कासन रद्द कर दिया।
अशोक सिद्धार्थ मायावती के भतीजे आकाश आनंद के ससुर हैं। आकाश अभी बीएसपी के राष्ट्रीय संयोजक हैं। अशोक सिद्धार्थ ने अपनी पोस्ट में लिखा, ' मैं बहनजी का ह्रदय से सम्मान और चरण स्पर्श करता हूं। जाने और अनजाने में की गई गलतियों के लिए बहनजी से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। आगे कभी कोई गलती नहीं करूंगा और पार्टी अनुशासन में रहकर उनके मार्ग दर्शन और दिशा-निर्देश पर काम करूंगा।'
अशोक सिद्धार्थ की पूरी पोस्ट यहां पढ़ें-
यह भी पढ़ें: गुजरात में बड़ा हादसा, पावागढ़ मंदिर में कार्गो रोपवे टूटा; 6 की मौत
माफी मांगने पर पार्टी में वापस लिया जा रहा: मायावती
अशोक सिद्धार्थ के पोस्ट के बाद मायावती ने एक्स पर लिखा, 'बसपा के कई जिम्मेदार पदों पर लंबे वर्षों तक कार्यरत रहे एवं पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ, जिन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कुछ माह पहले निष्कासित किया गया था, उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर आज अपने लंबे पोस्ट के जरिये सार्वजनिक तौर पर अपनी गलती की माफी मांगी है। आगे पार्टी और बीएसपी मूवमेंट के प्रति पूरी तरह से वफादर रहकर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के मूवमेंट को आगे बढ़ाने में पूरे जी- जान से लग जाने का आश्वासन बहुजन समाज व बीएसपी नेतृत्व को दिया है।'
बीएसपी सुप्रीमो ने आगे लिखा, 'हालांकि उन्हें अपनी गलती का एहसास बहुत पहले हो चुका था और वे इसका लगातार पश्चाताप विभिन्न स्तर पर कर रहे थे,किंतु आज उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपना पछतावा जाहिर किया है, जिसको ध्यान में रखते हुए पार्टी व मूवमेंट के हित में उन्हें पार्टी द्वारा एक मौका दिया जाना उचित समझा गया है और इसीलिए बीएसपी से उनके निष्कासन का फैसला आज तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है।'
बसपा सुप्रीमो मायावती की पूरी पोस्ट यहां पढ़ें-
यह भी पढ़ें: अखिलेश vs अवनीश अवस्थी: 'हम नहीं भूलेंगे' वाले बयान पर हंगामा क्यों
कैसे हुई थी आकाश आनंद की वापसी?
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने 12 जनवरी 2025 को अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निष्कासित किया था। 2 मार्च को भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बर्खास्त करने के बाद उनके पिता आनंद कुमार को राष्ट्रीय समन्वयक बनाया। बाद में 13 अप्रैल को आकाश ने सार्वजनिक माफी मांगी तो उनकी बीएसपी में वापसी हुई। 19 मई को मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बसपा का राष्ट्रीय संयोजक बनाया। यह राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद सबसे बड़ा पद है।