logo

ट्रेंडिंग:

'हर कोई TMC के महा जंगलराज को बदलना चाहता है', सिंगुर में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगुर की रैली में टीएमसी के 15 वर्ष के शासन को महा जंगलराज बताया। उन्होंने जनता से सरकार को हटा बाहर करने की मांग की।

Prime Minister Narendra Modi.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। ( Photo Credit: X/@BJP4India)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के सिंगुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने राज्य की टीएमसी सरकार पर भ्रष्टाचार और घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने जनता से टीएमसी को सबक सिखाने का आह्वान किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी बंगाल के नौजवानों और किसानों के साथ खेल रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बीजेपी की सरकार बनने पर प्लास्टिक से जुड़े ठोस नियम बनाए जाएंगे, ताकि जूट उद्योग को बढ़ावा दिया जा सके।  

 

सिंगुर में पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत बांग्ला में की। उन्होंने कहा, 'सिंगुर का ये जनसैलाब, यह उत्साह और यह जोश पश्चिम बंगाल की नई कहानी बता रहा है। बड़ी संख्या में किसान, नौजवान और माताएं-बहनें आई हैं। सभी एक ही भाव और आस लेकर आए हैं कि हमें असली परिवर्तन चाहिए। हर कोई 15 वर्ष के महा-जंगलराज को बदलना चाहता है।' 

 

बंगाल की धरती पर पीएम मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत का भी जिक्र किया और कहा, 'अभी तो बीजेपी एनडीए ने बिहार में जंगलराज को एक बार फिर से रोका है। अब पश्चिम बंगाल भी टीएमसी के महा जंगलराज को विदा करने के लिए तैयार है।' 

 

यह भी पढ़ें: बैरकेडिंग तोड़ पानी में गिरी युवक की कार, हुई मौत, चश्मदीद बोला- प्रशासन की गलती

 

'वंदे मातरम् को विकसित भारत का मंत्र बनाना है'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'मैं आज ऐसे समय में सिंगुर आया हूं, जब देश ने वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने का उत्सव मानाया है। संसद में भी विशेष चर्चा करके वंदे मातरम् का गौरवगान किया। पूरी संसद और देश ने ऋषि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को नमन किया। हुगली और वंदे मातरम् का रिश्तों तो और भी विशेष है। कहते हैं कि यहीं पर ऋषि बंकिम जी ने वंदे मातरम को पूर्ण स्वरूप दिया था। वंदे मातरम् जिस प्रकार से आजादी का उद्घोष बना था, वैसे ही हमें वंदे मातरम् को पश्चिम बंगाल और भारत को विकसित बनाने का मंत्र बनाना है।'

 

पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'बीजेपी सरकार ने दिल्ली में कर्तव्य पथ पर इंडिया गेट के सामने नेता जी सुभाष बाबू की प्रतिमा लगाई है। पहली बार लाल किले से आजादी हिंद फौज के योगदान को नमन किया गया। अंडमान निकोबार में नेता जी के नाम पर द्वीप का नाम रखा गया।' 

 

आगे कहा, 'बांग्ला भाषा और साहित्य बहुत ही समृद्ध है, लेकिन बांग्ला भाषा को क्लासिकल लैंग्वेज का दर्जा तब मिला जब आप ने बीजेपी की दिल्ली में सरकार बनाई। इससे बांग्ला भाषा में रिसर्च को बल मिलेगा। बीजेपी सरकार के प्रयासों से ही दुर्गा पूजा को यूनेस्को ने कल्चरल हेरिटेज का दर्जा दिया।'

 

यह भी पढ़ें: 'प्लेन में बम है', धमकी के बाद लखनऊ में उतारी गई इंडिगो की फ्लाइट

टीएमसी पर बरसे पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा और पूछा कि ये टीएमसी वाले सोनिया जी की कांग्रेस सरकार में भागीदार थे, तब यह सब काम नहीं करा सकते थे क्या? क्यों नहीं किए। पीएम ने कहा, 'ये मोदी है, जिसको बंगाल के लिए प्यार और समर्पण है। हमारी सरकार के प्रयासों से ही गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर के शांति निकेतन को विश्व धरोहर का दर्ज मिला। बीजेपी विकास और विरासत को महत्व देती है। इसी मॉडल पर पश्चिम बंगाल के विकास को गति दिया जाएगा।'

बंगाल के लोगों से दुश्मनी निकाल रही टीएमसी

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि नौजवानों, किसानों और माताओं-बहनों की हर संभव सेवा करूं, लेकिन यहां की टीएमसी सरकार केंद्र की योजनाओं को आप तक ठीक से पहुंचने नहीं देती। अगर इनको मोदी से परेशान है तो यह मैं समझ सकता हूं। इनको बीजेपी से दुश्मनी है, यह भी समझ में आता है, लेकिन टीएमसी तो बंगाल के लोगों से अपनी दुश्मनी निकाल रही है।' 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap