दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को रविवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद फ्लाइट की लखनऊ एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई। विमान में आठ बच्चों समेत कुल 22 यात्री सवार थे। लखनऊ एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की गहन जांच की। अधिकारियों के मुताबिक सभी यात्री, दो पायलट और पांच क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।
लखनऊ पुलिस ने बताया, अभी तक की जांच में एक टिशू पेपर मिला है। जिसमें हाथ से लिखा है कि 'प्लेन में बम' है। लैंडिंग के तुरंत बाद फ्लाइट को आइसोलेशन बे में पार्क किया गया। आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: 'एकनाथ शिंदे नहीं चाहते BJP का BMC में मेयर हो,' संजय राउत के दावे में दम कितना?
अधिकारियों के मुताबिक एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सुबह करीब 8:46 बजे इंडिगो फ्लाइट (6E-6650) में बम की धमकी की जानकारी मिली। अलर्ट के बाद तय सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान डायवर्ट किया गया और सुबह 9:17 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई।
यह भी पढ़ें: गार्ड नहीं ले सका फोटो, कैमरा फोन न होने पर अनुपम खेर ने गिफ्ट किया स्मार्टफोन
जांच में पूरा सहयोग रहे हैं: इंडिगो
इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, '18 जनवरी 2026 को दिल्ली से बागडोगरा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (6E 6650) में सुरक्षा खतरे का पता चला। इसके वजह से विमान को लखनऊ डायवर्ट किया गया। तय प्रोटोकॉल के मुताबिक हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया और जरूरी सुरक्षा जांच करने में उनके साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।'