बीजेपी में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। बुधवार को दिल्ली में पार्टी की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में संगठन के चुनाव को लेकर चर्चा हुई।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-- वक्फ कानून पर आज आएगा SC का अंतरिम आदेश, इन 3 प्रावधानों पर लगेगी रोक!
बैठक में क्या हुआ?
बताया जा रहा है कि इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर भी चर्चा की गई। न्यूज एजेंसी ने पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया है कि अगले एक हफ्ते में चुनावों का ऐलान किया जा सकता है।
इस बैठक में राष्ट्रीय स्तर के अलावा राज्य स्तर पर संगठनात्मक बदलाव पर भी चर्चा हुई। माना जा रहा है कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बदल सकती है। अगले दो-तीन दिन में करीब आधा दर्जन राज्यों में यह बदलाव हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- वक्फ कानून मानने से अगर राज्य इनकार करें तो क्या होगा? समझिए
जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष!
माना जा रहा है कि बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 20 अप्रैल के बाद कभी भी शुरू हो सकती है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जनवरी में होना था। हालांकि, अप्रैल का आधा महीना बीत जाने के बाद भी नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि पार्टी एक ऐसे नेता की तलाश कर रही है, जो पार्टी को और मजबूत कर सके। अगले एक साल में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करते समय इन बातों का भी ध्यान रखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें-- वाकिफ, मुतवल्ली... अमित शाह ने जो अरबी में बोला उनके मतलब क्या हैं?
2020 से जेपी नड्डा हैं अध्यक्ष
2019 के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद अमित शाह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था। उनके बाद जनवरी 2020 में जेपी नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था। बीजेपी के संविधान के मुताबिक, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता है। हालांकि, जेपी नड्डा को इस पद पर 5 साल से ज्यादा हो गया है।