दिल्ली में चुनाव हारने के बाद अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की मुसीबतें बढ़ने लगी हैं। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक बार फिर जल्द ही भगवंत मान की सरकार गिरने का दावा किया है। पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के 32 से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में हैं और इससे लग रहा है कि भगवंत मान की सरकार जल्द ही गिरने वाली है।
बाजवा ने कहा कि पंजाब की सरकार गिराने में कांग्रेस की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। हालांकि, बीजेपी ऐसा कर सकती है। बाजवा का कहना है कि कुछ विधायक बीजेपी के संपर्क में भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- शराब घोटाले से लेकर 'शीशमहल' तक, दिल्ली की CAG रिपोर्ट्स में क्या?
बाजवा ने क्या-क्या दावे किए?
कांग्रेस नेता बाजवा ने आम आदमी पार्टी के 32 से ज्यादा विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया है। उन्होंने कहा, 'सिर्फ विधायक ही नहीं, बल्कि मंत्री और बड़े नेता भी संपर्क में हैं लेकिन हम साफ कर देते हैं कि कांग्रेस किसी भी परिस्थिति में पंजाब सरकार को अस्थिर नहीं करेगी। बीजेपी ऐसा कर सकती है।'
बाजवा ने कहा, 'कांग्रेस चाहती है कि आम आदमी पार्टी की सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करे ताकि लोग देखें कि उन्होंने कैसी सरकार को वोट दिया था।'
'हवाला से करोड़ों रुपये गए'
बाजवा ने भगवंत मान की सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। बाजवा ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार में हवाला के जरिए करोड़ों रुपये ऑस्ट्रेलिया और दूसरे देशों में गए हैं। ये पैसा शराब से आया था। बाजवा ने कहा, 'दिल्ली मॉडल ही ऐसा है कि इसमें लूटपाट करने के एक्सपर्ट आ जाते हैं।'
यह भी पढ़ें-- आखिरी बार 2022 में आई थी दिल्ली की CAG रिपोर्ट, आखिर उसमें था क्या?
आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?
आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि प्रताप बाजवा खुद बीजेपी में जाने की तैयारी कर रहे हैं। पार्टी नेता नील गर्ग ने कहा, 'प्रताप बाजवा ने पहले ही बीजेपी में अपना टिकट सुरक्षित कर लिया है। उन्होंने बेंगलुरु में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी।' उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी को प्रताप बाजवा पर नजर रखनी चाहिए।'
दिल्ली हार के बाद से मुश्किलें बढ़ीं
दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। दो चुनाव से 60 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी इस बार 22 सीटों पर सिमट गई। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद पंजाब में भी भगवंत मान की सरकार मुश्किलें बढ़ गईं। नतीजों के बाद से ही कांग्रेस नेता आम आदमी पार्टी में टूट का दावा कर रहे हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री भगवंत मान इन बातों को खारिज कर चुके हैं।