संसद में राणा सांगा को गद्दार बताने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन लगातार विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं। पहले उन्होंने राणा सांगा को गद्दार बताया, अब उन्होंने पार्टी के ही एक कार्यक्रम में कहा है कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर तलाशने वाले लोगों को पता होना चाहिए कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है। उन्होंने कहा कि मुसलमान में हर बाबर का डीएनए है तो तुम्हारे अंदर किसका डीएनए है। एक तरफ रामजी लाल सुमन ने विवादित बयान दिया, दूसरी तरफ मंझनपुर विधानसभा से विधायक इंद्रजीत सरोज ने देश के मंदिरों पर ही सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि मंदिरों में ताकत होती तो लुटेरे घर नहीं आते।
हाल के दिनों में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हुए हैं। बीजेपी ने कहा है कि जिस राणा सांगा पर देश के लोग गौरवान्वित महसूस करते हैं, उन पर रामजी लाल सुमन ऐसे बयान दे रहे हैं। करणी सेना ने शनिवार को आगरा में विरोध प्रदर्शन किया था। अब सपा के ही एक और नेता इंद्रजीत सरोज ने बयान देकर नई बहस छेड़ दी है।
यह भी पढ़ें: '..तो पंचर नहीं बनाते मुसलमान', वक्फ के लिए कांग्रेस को कोस गए PM मोदी
'राम का नारा लगाने से कुछ नहीं होगा, जयभीम कहो'
कौशांबी में समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में इंद्रजीत सरोज ने कहा, 'अगर भारत के मंदिरों में ताकत होती तो मोहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी और मोहम्मद गौरी जैसे लुटेरे देश में नहीं आते। असली ताकत सत्ता के मंदिर में है, जहां बाबा लोग सत्ता का आनंद ले रहे हैं। राम का नारा लगाने से कुछ नहीं होगा, जय भीम का नारा लगाइए तो आप आगे बढ़ेंगे।'
इंद्रजीत सरोज ने कहा, 'तुलसीदास ने लिखा कि अगर कोई नीच जाति का व्यक्ति पढ़-लिख ले तो वह सांप के दूध पीने जैसा होता है। उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ लिखा लेकिन अकबर के समय मुसलमानों के खिलाफ कुछ नहीं लिखा। शायद उनकी हिम्मत नहीं पड़ी हो।'
यह भी पढ़ें: संगठन 'सरकार' से बड़ा है, BJP ने मान लिया, कांग्रेस कब मानेगी?
'मुसलमानों में बाबर का, तुम्हारे अंदर किसका डीएनए?'
रामजी लाल सुमन ने कहा, 'मुसलमान में बाबर का डीएनए है तो तुममें किसका डीएनए है। जरा यह भी बता दो। हमने तो सिर्फ तीन सेनाएं सुनी हैं, वायु, थल और नौसेना। हमारे बीच तीसरी सेना कब पैदा हो गई? करण सेना के रणबांकुरो को हिंदुस्तान की सरहद पर जाकर चीन को बचाना चाहिए। इस देश के मुसलमानों में इस मिट्टी से मोहम्मद की है। मुसलमान सूफी संत और मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानते हैं। हिंदुस्तान के मुसलमान ने कभी बाबर को आदर्श नहीं माना है।'
यह भी पढ़ें: इस्लाम के बारे में भीमराव आंबेडकर के विचार क्या थे? विस्तार से समझिए
हंगामा क्यों बरपा है?
बीजेपी समाजवादी पार्टी पर पहले ही हिंदू विरोधी होने का आरोप लगा रही है। बीजेपी का कहना है कि समाजवादी पार्टी के नेता तुलसी दास और राणा सांगा जैसे महापुरुषों का अपमान करती है। बीजेपी नेताओं ने कहा है कि अखिलेश यादव तुष्टीकरण की वजह से हिंदू नायकों का अपमान कर रहे हैं। रामजी लाल सुमन के बयान के बाद कई राज्यों में उनके पुतले फूंके गए थे। इंद्रजीत सरोज के खिलाफ भी लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा है और तुष्टीकरण का आरोप लगाया है।