logo

ट्रेंडिंग:

राष्ट्रगान से छूटे पोस्टर पर फंसे, JDU की नजर में नीतीश खलनायक क्यों?

राष्ट्रगान और पोस्टर विवाद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रीय जनता दल ने हमला किया। तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर नीतीश कुमार पर आरोप लगाए।

RJD attacks Nitish Kumar

नीतीश कुमार। Photo credit: PTI

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता राबड़ी देवी के आवास के बाहर पोस्टर लगवाए है जिसको लेकर अब बवाल मचा हुआ है। राजद ने शनिवार को इस पोस्टर के मामले में नीतीश कुमार पर महिलाओं का अपमान करने, महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया।

 

पोस्टर में लिखा है 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं', जिसमें उन पर महिलाओं का अपमान करने और महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। यह मामला 

उस वीडियो के बाद आया है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री को पटना में एक समारोह के दौरान राष्ट्रगान बजने के दौरान बात करते और इशारे करते हुए देखा गया था।

 

यह भी पढ़ें: पूर्ण राज्य की मांग, सड़क पर मार्च, कांग्रेस का JK प्लान क्या है?

तेजस्वी यादव ने शेयर की वीडियो

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार का एक वीडियो शेयर किया और पोस्ट किया, 'माननीय मुख्यमंत्री जी कम से कम राष्ट्रगान का अपमान तो न करें। आप हर दिन युवाओं, छात्रों, महिलाओं और बुजुर्गों का अपमान करते हैं। कभी वह महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ताली बजाते हैं और उनकी शहादत का मजाक उड़ाते हैं, तो कभी वह राष्ट्रगान पर ताली बजाते हैं!'

 

 

'मानसिक स्थिति ठीक नहीं'

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री 'मानसिक या शारीरिक रूप से स्थिर नहीं हैं' और उनकी स्थिति को राज्य के लिए बहुत चिंता का विषय बताया। तेजस्वी ने लिखा, 'मैं आपको याद दिला दूं कि आप एक बड़े राज्य के मुख्यमंत्री हैं। आप कुछ सेकंड के लिए भी मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं हैं और इस तरह की बेहोशी की हालत में आपका इस स्थिति में होना राज्य के लिए बहुत चिंता का विषय है। बिहार का इस तरह बार-बार अपमान न करें।'

 

यह भी पढ़ें: 'एडोलेंसेस' से पहले इस इंडियन टीवी शो ने शूट किया था सिंगल शॉट एपिसोड

वीडियो में क्या?

आरजेडी नेताओं द्वारा साझा किए गए वीडियो में, नीतीश कुमार एक अधिकारी के कंधे पर हाथ रखते हुए दिखाई दे रहे थे, ऐसा लग रहा था कि वह उससे बातचीत कर रहे हैं। एक समय पर, वह मुस्कुराते हुए और दर्शकों में से किसी की ओर हाथ जोड़कर नमस्कार करते हुए दिखाई दिए। बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर में होने हैं। भारत के चुनाव आयोग ने अभी तक चुनावों की तारीखों की घोषणा नहीं की है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap