logo

ट्रेंडिंग:

क्या चंडीगढ़ में भी बना केजरीवाल का शीशमहल, सैटेलाइट फोटो से क्यों मचा हंगामा?

बीजेपी ने पंजाब सरकार पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को 'शीशमहल' मुहैया करवाने का आरोप लगाया है। दिल्ली बीजेपी ने एक्स पर एक सेटेलाइट फोटो साझा की और दावा किया कि आलीशान इमारत चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में स्थित है।

Swati Maliwal and Arvind Kejriwal.

स्वाति मालीवाल और अरविंद केजरीवाल। (Photo Credit: PTI)

देश की सियासत में 'शीशमहल' शब्द दोबारा चर्चा में है। पंजाब सरकार के बहाने बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। आरोप लगाया कि पंजाब की भगवंत मान सरकार चंडीगढ़ में अरविंद केजरीवाल को 'शीशमहल' मुहैया करवा रही है। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और आरोप लगाया कि इस घर में पंजाब के सुपर सीएम रहते हैं। बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल न तो पंजाब सरकार में है और न ही वहां से विधायक है। बावजूद इसके उन्हें सेवन स्टार सुविधाओं वाला शीशमहल दिया गया है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में चुनाव हारने वाले आम आदमी पार्टी के नेताओं को पंजाब के विभिन्न बोर्डों और आयोगों में नियुक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को नई दिल्ली स्थित उनके 'शीश महल' से हटा दिया। मगर शीश महल वाली मानसिकता अभी नहीं गई है। पंजाब के करदाताओं के पैसे से वहां के मुख्यमंत्री के कोटे के तहत शीश महल पार्ट 2 का निर्माण किया जा रहा है, क्योंकि केजरीवाल पंजाब के सुपर सीएम हैं।'

 


यह भी पढ़ें:  फायरिंग, पथराव और हिंसा, दुलारचंद की हत्या के बाद मोकामा में क्या-क्या हुआ?

 

शहजाद पूनावाला ने आगे आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है। पंजाब की महिलाओं को पैसा भी नहीं दिया। मगर अरविंद केजरीवाल की वीवीआईपी सुरक्षा में 100 कारों का काफिला मुहैया करवाया जा रहा है। वह भले ही विधायक और सरकार में न हो, लेकिन पंजाबी की जनता के पैसों पर उनके लिए 7-स्टार सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। पूनावाला ने दावा किया, 'दिल्ली में चुनाव हारने वाले आप नेताओं को पंजाब के बोर्ड और आयोगों में जगह दी गई है। पंजाबी करदाताओं का इस्तेमाल दिल्ली के आप नेताओं के लिए पैसे जुटाने के लिए किया जा रहा है। यही उनकी मानसिकता है।' 

स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल और पंजाब सरकार को घेरा 

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा, 'दिल्ली का शीश महल खाली होने के बाद अरविंद केजरीवाल जी ने पंजाब में दिल्ली से भी शानदार शीश महल तैयार करवा लिया है। चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में सीएम कोटे की 2 एकड़ की आलीशान 7 स्टार सरकारी कोठी अरविंद केजरीवाल जी को मिल गई है। कल अंबाला के लिए घर के सामने से सरकारी हेलीकॉप्टर में बैठे। अंबाला से पंजाब सरकार का निजी जेट उन्हें पार्टी के काम से गुजरात ले गया। पूरी पंजाब सरकार एक आदमी की सेवा में लगी है।'

 

 

 

 

 

कोठी में पंजाब के सुपर सीएम रहते: मालीवाल 

एक अन्य पोस्ट पर मालीवाल ने लिखा, सेक्टर- 2 की कोठी, जिसमें केजरीवाल जी चंडीगढ़ में रुकते हैं, उसे कैम्प ऑफिस बताने की कोशिश हो रही है। अगर ये कैम्प ऑफिस है तो पिछले 4 साल में कितनी जनता यहां सीएम से मिलने आई? सीएम इस ऑफिस में कितनी बार बैठे। अगर ये कैम्प ऑफिस है तो इस ऑफिस में केजरीवाल जी कैसे रहते हैं? सच ये है कि इस घर में पंजाब के सुपर सीएम रहते हैं। 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें:  अनंत सिंह से अदावत, सूरजभान से पंगा, फिर मौत, दुलारचंद यादव की कहानी क्या है?

 

दिल्ली बीजेपी और स्वाति मालीवाल ने एक ही फोटो साझा की। यह एक सैटेलाइट इमेज है। दिल्ली बीजेपी ने एक्स पर लिखा, 'आम आदमी का ढोंग करने वाले केजरीवाल ने तैयार करवाया एक और भव्य शीशमहल। दिल्ली का शीश महल खाली होने के बाद पंजाब के सुपर सीएम अरविंद केजरीवाल जी ने पंजाब में दिल्ली से भी शानदार शीश महल तैयार करवा लिया है। चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में सीएम कोटे की दो एकड़ की आलीशान 7 स्टार सरकारी कोठी अरविंद केजरीवाल जी को मिल गई है।' 

बौखलाहट में फर्जी दावा कर रही बीजेपी

बीजेपी के कथित आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार भी किया। आप ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, जब से प्रधानमंत्री की फर्जी यमुना की कहानी पकड़ी गई है, बीजेपी बौखला सी गई है और बौखलाहट में बीजेपी आजकल सबकुछ फर्जी कर रही है। फर्जी यमुना, फर्जी प्रदूषण के आंकड़े, फर्जी बारिश के दावे, और अब फर्जी 7 स्टार दावा। बीजेपी का फर्जी दावा है कि चंडीगढ़ में 7 स्टार घर बनवा दिया, लेकिन चंडीगढ़ का एडमिनिस्ट्रेशन तो बीजेपी के पास है। वही कुछ बनवा सकते हैं कोई और नहीं। बीजेपी का फर्जी दावा है कि केजरीवाल जी को कोई घर अलॉट हो गया है, तो कहां है अलाटमेंट लेटर? सीएम के कैंप ऑफिस की तस्वीर साझा करके बौखलाई हुई बीजेपी कुछ भी फर्जी दावा कर रही है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap