logo

ट्रेंडिंग:

आजम खान से मिले अखिलेश यादव, कहा- उनकी लड़ाई सब मिलकर लड़ेंगे

23 सितंबर को यूपी की सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद आजम खान से पहली बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात की। आजम खान के रामपुर आवास में पहुंचे अखिलेश यादव ने उनका हालचाल जाना और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Akhilesh Yadav and Azam Khan.

अखिलेश यादव और आजम खान। (Photo Credit: Social Media )

समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को आजम खान से उनके रामपुर स्थित आवास में मुलाकात की। आजम खान के साथ मौजूद अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और सरकार पर आजम खान के परिवार के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने कहा कि मैं जेल नहीं पहुंच पाया था, इसलिए आजम खान से मिलने आया हूं और आगे भी मिलता रहूंगा। उन्होंने आजम खान को अपनी पार्टी का दरख्त बताया और कहा कि उनकी लड़ाई हम सभी मिलकर लड़ेंगे।

 

अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं उनसे (आजम खान से) मिलने आया हूं। आजम खान साहब बहुत पुराने नेता हैं। पुराने नेताओं की बात ही कुछ और होती है। यह हमारी पार्टी के दरख्त हैं। जितनी गहरी जड़ें, उतना ही गहरा उनका साया हम लोगों के साथ हमेशा रहा है। यह बड़ी लड़ाई है। हम सब मिलकर लड़ेंगे।' 

 

 

यह भी पढ़ें: खुदकुशी से पहले IPS वाई पूरन के घर में क्या-क्या हुआ?

सरकार पर लगाया झूठे मुकदमे का आरोप

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'उनका स्वास्थ्य अच्छा हो और उन्हें न्याय मिलना चाहिए। देश के इतिहास में आजम खान साहब के परिवार पर सबसे ज्यादा मुकदमे लगे हैं। पता नहीं बीजेपी कौन सा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती है।'अखिलेश ने आगे दावा किया कि आजम खान, उनकी पत्नी, बेटे और साथियों के खिलाफ सरकार ने झूठे मुकदमे लगाए हैं। 

 

 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: धामी सरकार मदरसों पर क्या कानून लेकर आई है?

इतनी तकलीफ किसी को नहीं पहुंचाई गई: अखिलेश

उनका कहना है, 'इतनी तकलीफ और परेशानी किसी को नहीं पहुंचाई गई होगी, जितनी आजम खान साहब और उनके परिवार को पहुंचाई गई। बीजेपी यह कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रही है। अगर गिनती के हिसाब से हम लोग हिसाब-किताब लगाए तो हो सकता है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पर भी नाम आ जाए कि सबसे ज्यादा झूठे मुकदमे आजम खान साहब के परिवार पर लगे हैं।' अखिलेश यादव ने दावा किया कि 2027 में सपा की सरकार बनने जा रही है। पीडीए की आवाज बुलंद होगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap