भारतीय टीम ने एशिया कप जीत लिया है लेकिन राहुल गांधी ने अभी नहीं दी है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया है। बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी की देशभक्ति पर ही सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा है कि एशिया कप भारत ने जीत लिया है, फिर भी राहुल गांधी ने उन्हें बधाई नहीं दी है। अमित मालयीव ने इस जीत की तुलना ऑपरेशन सिंदूर से की है। उन्होंने कहा कि जैसे ऑपरेशन सिंदूर में सेना के शौर्य के बाद भी कांग्रेस चुप रही थी, वैसे ही इस बार भी चुप्पी साधी है।
अमित मालवीय ने कहा, 'ऐसा लगता है कि भारत की शानदार जीत ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को हताश कर दिया है। जैसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद उन्होंने सेना को बधाई नहीं दी थी, वैसे ही इस बार भी उन्होंने नहीं किया है।'
यह भी पढ़ें: 55 मिनट तक छिपती रही PAK टीम, बाहर आई तो लगे 'India-India' के नारे
अमित मालवीय:-
ऐसा लगता है कि एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत से राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस हैरान रह गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी, जब वे भारतीय सेना को उसके शानदार ऑपरेशन के लिए बधाई नहीं दे पाए थे, ठीक उसी तरह अब वे भी भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर देश के साथ जश्न मनाने से पहले पाकिस्तान में अपने दूसरे लोगों और मोहसिन नकवी से इजाजत का इंतजार कर रहे हैं।
'राहुल गांधी, पाकिस्तान, कांग्रेस एक खेमे में'
अमित मालवीय ने कहा, 'यह तो अलग बात है कि टूर्नामेंट में पाकिस्तान को तीन बार हराने और एशिया कप जीतने पर हमारी राष्ट्रीय टीम को बधाई देने के लिए कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक भी पोस्ट नहीं किया। एक बार फिर, पाकिस्तान, राहुल गांधी और कांग्रेस एक ही खेमे में दिखाई दे रहे हैं।'
यह भी पढ़ें: एशिया कप जीतने वाली टीम इंडिया को BCCI कितना इनाम देगी? सामने आई डिटेल
भारत ने मोहसिन के हाथों ने नहीं लिया एशिया कप
भारत ने रविवार को दुबई में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप जीता, लेकिन मैच के बाद पुरस्कार समारोह में विवाद हो गया। भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान के कैप्टन सलमान आगा ने इसे खेल भावना का अपमान बताया है।
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने दावा किय है कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल से अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने जिद की थी कि वही भारतीय टीम को ट्रॉफी देंगे। उनके इस रुख पर भारत ने ऐतराज जताया और ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।