logo

ट्रेंडिंग:

एशिया कप जीतने वाली टीम इंडिया को BCCI कितना इनाम देगी? सामने आई डिटेल

एशिया कप का फाइनल टीम इंडिया ने जीत लिया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप जीता। अब BCCI ने टीम इंडिया को इनाम देने का एलान किया है।

india vs pakistan

तिलक वर्मा और सूर्य कुमार यादव। (Photo Credit: PTI)

एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एक बार फिर धूल चटा दी। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप जीता। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया को 21 करोड़ रुपये का इनाम देने का एलान किया है।


दुबई में रविवार को खेले गए मैच में कई ऐसे मौके आए, जब भारत के हाथ से मैच जाता दिखा। पाकिस्तान के ओपनर बैट्समैन के बाद बोलर ने भी दबाव बनाया। हालांकि, टीम इंडिया ने इस दबाव को झेला और आसानी से जीत हासिल कर ली। टीम इंडिया की तरफ से इस मैच के हीरो तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 69 रन बनाए। जीत के बाद तिलक वर्मा ने कहा कि कहा कि यह उनके करियर की सबसे खास पारियों में से एक थी।


हालांकि, मैच जीतने के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान के मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया। इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने कहा कि उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा जब जीतने वाली टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि उनके लिए उनकी टीम और सपोर्ट स्टाफ ही असली ट्रॉफी है।

 

यह भी पढ़ें-- टीम इंडिया ने पाकिस्तानी मोहसिन नकवी से नहीं ली एशिया कप ट्रॉफी

BCCI ने किया 21 करोड़ का एलान

टीम इंडिया की इस जीत के बाद BCCI ने इनाम का एलान किया है। BCCI ने बताया कि एशिया कप जीतने वाली टीम और सपोर्ट स्टाफ को 21 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा।

 


मैच खत्म होने के बाद BCCI ने X पर टीम इंडिया और सपोर्ट स्टाफ को इनाम देने का एलान किया। हालांकि, BCCI ने यह नहीं बताया कि किस खिलाड़ी को कितना इनाम मिलेगा। 

 

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या को क्या हुआ, पाक के खिलाफ फाइनल में क्यों नहीं उतरे?

ACC से कितना इनाम मिला?

1984 के बाद पहली बार एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी। एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेले गए तीनों मैच टीम इंडिया ने जीते। 


एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टीम इंडिया को 30 लाख डॉलर (लगभग 2.5 करोड़ रुपये) का चेक दिया। वहीं, रनर अप पाकिस्तान को 1.50 लाख डॉलर (1.30 करोड़ रुपये) मिले। 2023 में जब टीम इंडिया जीती थी तो उसे ACC की तरफ से 2.50 लाख डॉलर मिले थे।

 

यह भी पढ़ें-- 'दुश्मन से कैसे लेते एशिया कप ट्रॉफी,' BCCI ने जीत के बाद क्या कहा?

कुछ ऐसा रहा फाइनल में रोमांच

टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम के दोनों ओपनर- साहिबजादा रहमान और फखर जमां ने तेज बल्लेबाजी की। 


पाकिस्तान का पहला विकेट 84 रन पर गिरा। पाकिस्तानी टीम का स्कोर 113-1 पर था। इसके बाद सिर्फ 33 रन में पाकिस्तान के 9 विकेट गिर गए। पाकिस्तानी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और 146 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

 


टारगेट चेज करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बहुत खराब रही। पहले अभिषेक शर्मा, फिर कप्तान सूर्य कुमार यादव और उसके बाद शुभमन गिल आउट हो गए। मात्र 20 रन में भारत के 3 विकेट गिर चुके थे। हालांकि, उसके बाद तिलक वर्मा ने पारी को संभाला। इसमें उनका साथ पहले संजू सैमसन और फिर शिवम दुबे ने दिया। सैमसन के साथ मिलकर तिलक वर्मा ने 57 रन जोड़े। वहीं, शिवम दुबे के साथ 60 रन की पार्टनरशिप की।


आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। आखिरी में टीम इंडिया को जब 3 बॉल पर 1 रन चाहिए थे तो रिंकू सिंह ने चौका मारकर मैच खत्म किया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap