भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा दिया। टीम इंडिया ने 147 रन के लक्ष्य को 19.4 ओवर में हासिल किया और पाकिस्तान को करारी हार दी। भारतीय टीम ने जीत तो हासिल की लेकिन पाकिस्तान के गृहमंत्री और ACC प्रेसीडेंट मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से ही इनकार कर दिया। पाकिस्तान की एक बार ग्लोबल बेइज्जती हुई है। भारत ने इस जीत को ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऑपरेशन तिलक कहा है। अब BCCI ने भी वजह बता दी कि मैच जीतने के बाद भी क्यों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार सुबह कहा कि किसी भी ऐसे शख्स से ट्रॉफी नहीं ले सकते हैं, जिसने भारत के खिलाफ जंग छेड़ दी हो। भारतीय खिलाड़ियों को मोहसनि नकवी की मौजूदगी खटक रही थी। भारत ने उनके होने पर ही कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने वापस जाना पड़ा। मैच को दौरान भी दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध नजर आ रहा था।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने पाकिस्तानी मोहसिन नकवी से नहीं ली एशिया कप ट्रॉफी
देवजीत सैकिया, BCCI, सचिव:-
हम बहुत खुश हैं। पहले यह ऑपरेशन सिंदूर था और अब यह ऑपरेशन तिलक है। यह एक दुश्मन देश के कुछ लोगों की बेहूदगी का सही जवाब है।
जीते लेकिन पाकिस्तान के हाथ नहीं ली ट्रॉफी
दुबई में हुए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। पुरस्कार समारोह में भारतीय टीम ने ट्रॉफी और मेडल लेने से इनकार कर दिया। वजह थी कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने वाले थे।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या को क्या हुआ, पाक के खिलाफ फाइनल में क्यों नहीं उतरे?
मोहसिन नकवी के खिलाफ गुस्सा क्यों?
मोहसिन नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि जब पाकिस्तान, भारत के खिलाफ जंग छेड़ रहा हो तो उससे ट्रॉफी लेने का कोई तुक नहीं है।
देवजीत सैकिया:-
हम उस शख्स से ट्रॉफी नहीं ले सकते हैं, जिसने हमारे देश के खिलाफ जंग छेड़ी हो।
अपने साथ ट्रॉफी ले गए मोहसिन नकवी
मोहसिन नकवी, अपने साथ ट्रॉफी भी लेकर चले गए। BCCI ने इस कदम की निंदा की है। उन्होंने कहा कि नवंबर में दुबई में होने वाली ICC कॉन्फ्रेंस में भारत इस मुद्दे पर कड़ा विरोध दर्ज करेगा। देवजीत सैकिया ने उम्मीद जताई कि मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल भारत को जल्द लौटा देंगे।
कैसा रहा मैच? एक नजर
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान ने साहिदजादा फरहान और फखर जमां की मदद से 113/1 का स्कोर बनाया। साहिजाता फरहान ने 57 रन जड़े और फखर जमां ने 46 रनों की पारी खेली।
कुलदीप यादव ने 30 रन देकर 4 विकेट झटक लिए, वरुण चक्रवर्ती ने 30 रन देकर 2 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह ने 25 गेंदों पर 2 विकेट हासिल किया। पाकिस्तान 19.1 ओवर में सिर्फ 146 रन पर सिमट गया।
यह भी पढ़ें: बुमराह ने रऊफ का विकेट लेने के बाद यूं किया सेलिब्रेट, फाइन लगना तय!
कैसे भारत ने बिगड़ी पारी संभाल ली?
भारत की शुरुआत धीमी और बेहद खराब रही। 20 रन पर 3 विकेट गिर गए। एक वक्त को लगा कि टीम इंडिया हार जाएगी लेकिन तिलक वर्मा ने पारी संभाल ली। उन्होंने 69 रनों की शादार पारी खेली। संजू सैमसन ने 24 रन जड़े और शिवम दुबे ने 33 रनों की पारी खेली। आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने हिट किया और टीम इंडिया की शानदार जीत हुई।
भारत ने मनाया जीत का जश्न
पाकिस्तान ने रनर-अप मेडल लिए, तिलक वर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' और अभिषेक शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' मिला। भारत ने ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। कैप्टन सूर्यकुमार यादव और टीम ने रोहित शर्मा की टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली जीत की अंदाज में जश्न मनाया। पिच पर जश्न नजर आया। BCCI मोहसिन नकवी की मौजूदगी का मुद्दा ICC के सामने उठाएगा।