महाकुंभ 2025 के महा स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी संगम में जहां करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ नगर क्षेत्र पहुंच कर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं वहीं श्रद्धालुओं के मन में जन आस्था से जुड़े हुए अखाड़ों के साधु संत नागा संन्यासियों के अमृत स्नान के दर्शन की भी बड़ी इच्छा रहती है। पूरे राजसी अंदाज में साजों समान के साथ पूरी दिव्यता भव्यता और शक्ति भक्ति से निकली अखाड़ों की अमृत स्नान की शोभा यात्रा का दर्शन वैसे बहुत भाग्यशाली श्रद्धालुओं को ही नसीब होता है।
अगर आपके मन में अखाड़े की साधु संतों के भव्य दिव्य अमृत स्नान को देखने उनकी धूलि रज को माथे पर लगाने की अभिलाषा है तो मेला प्रशासन द्वारा जारी अमृत स्नान की समय सारणी को भी जान समझ लें।
अखाड़ों के परंपरागत अमृत स्नान की संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी गई है। यह समय-सारिणी 24 जनवरी 2025 को अखाड़ों के साथ आयोजित बैठक में तय की गई थी। मेलाधिकारी महाकुम्भ विजय किरन आनंद ने स्नान का क्रम और समय जारी कर दिया है। जारी पत्र के अनुसार सन्यासी अखाड़ों में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एवं श्री शम्भू पंचायती अटल अखाड़ा सबसे पहले अमृत स्नान करेगा।
जानें क्या है शिड्यूल
अमृत स्नान के लिए शिविर से प्रस्थान का समय प्रातः 04 बजे निर्धारित किया गया है। घाट पर इनका आगमन 05:00 बजे होगा, और स्नान 40 मिनट तक चलेगा। इसके बाद घाट से प्रस्थान 05 बजकर 40 मिनट पर होगा और 06 बजकर 40 मिनट तक यह अखाड़े अपने शिविर में वापस पहुंचेंगे।
अमृत स्नान के दूसरे क्रम पर श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनंद का होगा। दोनों अखाड़े का शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 4 बजकर 50 बजे, घाट पर इनका आगमन 5:50 बजे, घाट से प्रस्थान का समय 6:30 बजे और शिविर में आगमन का समय 7:30 बजे निर्धारित है।

इसी प्रकार श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा का शिविर से प्रस्थान का समय 05:45 बजे, घाट पर पहुचने का समय 6:45 बजे, घाट से वापस प्रस्थान का समय 7:25 बजे और अखाड़े के शिविर में आने का समय 8:30 बजे है।
बैरागी अखाड़ों के तहत अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा सुबह 08:25 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे। संगम घाट पर आगमन का समय 09:25 बजे और 30 मिनट के स्नान के बाद 09:55 बजे घाट से वापसी हेतु प्रस्थान करेंगे। 10:55 बजे तक यह अखाड़ा अपने शिविर में वापस लौट आएंगे।
इसी प्रकार, अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 09:05 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे और 10:05 बजे घाट पर पहुंचेंगे। स्नान के बाद 10:55 बजे घाट से वापस हेतु प्रस्थान करेंगे। यह 11:55 बजे तक शिविर लौटेंगे।

अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 10 बजकर 05 मिनट पर शिविर से प्रस्थान करेंगे और 11:05 बजे घाट पर आगमन होगा। 11:35 बजे घाट से शिविर में वापसी करेंगे। 12बजकर 35 मिनट तक शिविर में वापस आ जायेंगे।
उदासीन अखाड़ों के तहत श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा सुबह 11:00 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे। 12:00 बजे घाट पर आगमन, स्नान करने के बाद 12:55 बजे घाट से वापसी तथा 13:55 बजे शिविर में आगमन है।

इसके अलावा, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण 12:05 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे, 13:05 बजे घाट पर आगमन तथा 14:05 बजे घाट से शिविर हेतु वापसी व 15:05 बजे शिविर में आगमन होगा। श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा का अखाड़े के शिविर से प्रस्थान का समय 13:25 बजे, घाट पर आगमन 14:25 बजे तथा स्नान के उपरान्त घाट से वापसी हेतु प्रस्थान का समय 15:05 बजे तथा शिविर में आगमन 15:55 बजे होगा।
यह भी पढे़ंः मौनी अमावस्या के दिन क्या है पूजा की सही विधि, यहां विस्तार से जानिए