logo

ट्रेंडिंग:

विजयादशमी के दिन रावण नहीं मरा था, क्या यह कथा आप जानते हैं?

विजयादशमी का दिन मूल रूप से रावण के वध के रूप में मनाया जाता है लेकिन इस उत्सव को लेकर राजेंद्र दास जी महाराज ने नई व्याख्या दी है। उनका कहना है कि इस दिन रावण का वध नहीं हुआ था।

Rajendra maharaj

राजेंद्रदास महाराज: Photo Credit: Dr. Sri Pundrik Goswami

विजयादशमी के परंपरागत उत्सव के पीछे छिपी असली कहानी पर राजेंद्र दास जी महाराज ने नई व्याख्या दी है। महाराज के अनुसार, यह दिन केवल रावण वध का प्रतीक नहीं है। उनका कहना है कि विजयादशमी के दिन भगवान राम ने देवी सीता की खोज के लिए शस्त्र पूजन करके युद्ध और धर्म की स्थापना की तैयारी की थी। लोक मान्यता में यह दिन रावण वध के रूप में मान लिया गया और उसी भ्रम के चलते पुतला जलाया जाने की परंपरा शुरू हुई। 

 

राजेंद्र दास जी ने एक कथा के दौरान कहा, 'विजयादशमी के दिन रावण का वध नहीं हुआ था, बल्कि उस दिन शस्त्र पूजन के साथ विधिवत मुहूर्त देखकर देवी सीता की खोज के लिए प्रस्थान किया गया था। उन्होंने कहा जब भगवान राम ने यह संकल्प किया कि विजयादशमी के दिन से ही देवी सीता की खोज के लिए सब जाएंगे, तब लोगों ने उसी दिन रावण को मरा हुआ मान लिया था और उसका पुतला बनाकर जला दिया था, तभी से विजयादशमी के दिन रावण का पुतला जलाने की परंपरा शुरू हुई और वह चलती चली आ रही है।' 

 

यह भी पढ़ें: विजयादशमी: मरते वक्त रावण के आखिरी शब्द क्या थे?

 

राजेंद्र दास जी ने कहा, 'विजयादशमी रावण के मरने की तिथि नहीं है, बल्कि यह देवी सीता की खोज के लिए जानें की तिथि है।'

राजेंद्र दास जी महाराज का दृष्टिकोण

  • उन्होंने विजयादशमी को रावण वध के दिन के रूप में नहीं बताया है।
  • उनका कहना है कि विजयादशमी के दिन भगवान राम ने देवी सीता की खोज के लिए शस्त्र पूजन करके युद्ध या अभियान की शुरुआत की थी।
  • यानी, वह दिन युद्ध की तैयारी और धर्म की स्थापना की शुरूआत का प्रतीक था।

यह भी पढ़ें: दशहरे के दिन नहीं जलाया जाता रावण, इन जगहों पर होती है पूजा

परंपरागत मान्यता और भ्रम

  • लोगों ने भगवान राम के शस्त्र पूजन और अभियान की शुरुआत को देखा और समझ लिया कि रावण का वध हो चुका है।
  • इसी भ्रम के वजह रावण का पुतला जला दिया गया, जो बाद में विजयादशमी के त्योहार का मुख्य प्रतीक बन गया।
Related Topic:#Dharma Adhyatma

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap