सोमवार का दिन भगवान शिव की उपासना के लिए समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवार के दिन भगवान शिव की उपासना करने से ही व्यक्ति के सभी कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं। साथ ही कई लोग सोमवार के दिन उपवास का भी पालन करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में सोमवार व्रत के महत्व को विस्तार से बताया गया है।
कहा जाता है कि सोमवार के दिन उपवास रखने से व्यक्ति की सभी मनोकामना पूर्ण होती है और जीवन में आ रही शारीरिक व आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती है। हालांकि, इस व्रत को बहुत ही विधिपूर्वक और श्रद्धा भाव से रखना चाहिए। साथ ही इस दौरान कुछ विशेष नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।
जानिए सोमवार व्रत के नियम
ज्योतिष विद्वान बताते हैं कि सोमवार व्रत के दिन सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए और सूर्योदय से पहले सुबह उठकर पवित्र स्नान करना चाहिए। ऐसा संभव ना हो तो पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें। इसके साथ साफ वस्त्र धारण करें और सूर्य देव को जल प्रदान करें। बता दें कि सोमवार के दिन काले वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए। हिंदू धर्म में काले रंग को अशुभ माना जाता है।
व्रत के दौरान भगवान शिव की विधिवत उपासना करनी चाहिए और उन्हें जल, दूध, फूल, अक्षत, चंदन, बेलपत्र इत्यादि अर्पित करना चाहिए। भगवान शिव को भांग, धतूरा और सफेद फूल बहुत ही प्रिय है, इसलिए उन्हें यह अर्पित करना चाहिए। साथ ही उन्हें खीर का भोग लगाना चाहिए। सोमवार के दिन व्रत कथा का पाठ करें और शिव जी के मंत्र व स्तोत्र का भी पाठ जरूर करें। पूजा के बाद भगवान शिव की आरती के साथ पूजा संपन्न करें।
सोमवार व्रत के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आप तामसिक भोजन का सेवन न करें और पूजा में हल्दी, रोली या तुलसी का इस्तेमाल भूल कर भी ना करें। इसके साथ किसी के भी प्रति मन में द्वेष की भावना न रखें, इससे व्रत का फल नष्ट हो जाता है और पूजा असफल होती है।
Disclaimer- यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. Khabargaon इसकी पुष्टि नहीं करता.