logo

ट्रेंडिंग:

आजम और अफरीदी रह गए पीछे, पाक में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए अभिषेक शर्मा

भारतीय टीम के उभरते बल्लेबाज अभिषेक शर्मा गूगल ट्रेंड्स पर पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी बने हैं। अभिषेक ने इस मामले में पाकिस्तान के कई धुरंधर खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है।

Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा: Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत के उभरते क्रिकेट स्टार अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनकी लोकप्रियता सिर्फ भारतीय सरहदों तक सीमित नहीं है। 2025 में टी-20 क्रिकेट में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर अभिषेक पाकिस्तान में भी सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 29 टी-20 मैचों में 1012 रन और 189 के स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा है। अभिषेक ने पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को भी गूगल सर्च के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

 

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 39 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी और हारिस रऊफ के साथ मैदान पर हुई नोकझोंक ने उनकी लोकप्रियता को नए स्तर पर पहुंचा दिया। यही वजह है कि गूगल ट्रेंड्स में 2025 में पाकिस्तान ने उन्हें सबसे ज्यादा खोजा गया क्रिकेटर घोषित किया है।

 

यह भी पढ़ें: कितनी भी चालाकी कर लें कैमरन ग्रीन, मिलेंगे तो 18 करोड़ ही!

 

इस बीच, अभिषेक के पिता और कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे युवराज सिंह का जुड़ाव भी लगातार सुर्खियों में है, जिन्होंने अभिषेक की आक्रामक बल्लेबाजी को और धारदार बनाया। विशेषज्ञों का मानना है कि अभिषेक की बल्लेबाजी में सहवाग जैसी निर्भीकता और युवराज जैसी एलिगेंस झलकती है और यही उन्हें टी-20 क्रिकेट का नया सुपरस्टार बना रही है।

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 39 गेंदों पर 74 रन

इसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 39 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। ओपनिंग करते हुए उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया और फिर 6 चौकों और 5 छक्कों के साथ मैच भारत की झोली में डाल दिया।

 

मैच के दौरान हारिस रऊफ से उनकी नोकझोंक भी चर्चा में रही। अंपायर को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा। मैच के बाद अभिषेक ने कहा था, 'वे (पाकिस्तानी खिलाड़ी) बिना वजह हमारे पास आ रहे थे, मुझे अच्छा नहीं लगा, इसलिए मैंने सिर्फ बैट से जवाब दिया।'

 

यह भी पढ़ें: ग्रीन, पृथ्वी, सरफराज... IPL ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे पहले बोली?

पिता की भावुक कहानी

अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा, जो खुद फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रहे, वह अपने बेटे की सफलता से बेहद भावुक हो जाते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं इंडिया से नहीं खेल पाया लेकिन मेरी मां कहती थीं तू नहीं खेला, तेरा बेटा जरूर इंडिया से खेलेगा। आज वही सपना पूरा हो रहा है।'

 

उन्होंने बताया कि अभिषेक ने वर्षों तक मेहनत की, संघर्ष किया और अब देश के लिए खेलकर मैच जिता रहा है। अभिषेक के पिता ने कहा, 'हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा अपने पैरों पर खड़ा हो। आज वह सपना सच हो गया।'

युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग की झलक

क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि अभिषेक की बैटिंग में सहवाग जैसा अटैक और युवराज जैसा क्लास दिखता है। अभिषेक युवराज सिंह को अपना आइडल मानते हैं। रणजी के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और वहीं से युवराज ने अभिषेक को ट्रेनिंग देना शुरू किया।

 

एक मैच में युवराज बल्लेबाजी कर रहे थे और अभिषेक तेज 100 रन ठोककर आए। तभी युवराज ने कहा, 'क्या यह लड़का मेरे साथ ट्रेनिंग करेगा?' तब से युवराज सिंह उन्हें लगातार ट्रेन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के कई वीडियो वायरल रहते हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap