एशिया कप 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में आज (19 सितंबर) भारत और ओमान की टक्कर हो रही है। अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतरी है। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की जगह हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। ये दोनों तेज गेंदबाज टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेंगे।
अर्शदीप रचेंगे इतिहास?
भारत और ओमान के बीच मुकाबले डेड रबर है। ऐसा इसलिए, क्योंकि टीम इंडिया पहले ही ग्रुप-ए टॉप करते हुए सुपर-4 में पहुंच चुकी है। वहीं ओमान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस मैच का भले ही उतना महत्व नहीं हो लेकिन अर्शदीप के लिए यह खास रहने वाला है। वह इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने से महज एक कदम दूर हैं। देखना अहम होगा कि आज वह टी20I विकेटों का शतक पूरा कर पाते हैं या नहीं।
भारत के लिए टी20I में सबसे ज्यादा विकेट
- अर्शदीप सिंह - 99 विकेट (63 पारी)
- युजवेंद्र चहल - 96 विकेट (79 पारी)
- हार्दिक पंड्या - 95 विकेट (104 पारी)
- जसप्रीत बुमराह - 92 विकेट (71 पारी)
- भुवनेश्वर कुमार - 90 विकेट (86 पारी)
यह भी पढ़ें: एशिया कप के सुपर-4 में कब-कब खेलेगी टीम इंडिया? पढ़िए पूरा शेड्यूल
अर्शदीप मजबूत करना चाहेंगे अपनी दावेदारी
भारत के सबसे सफल टी20I गेंदबाज होने के बावजूद अर्शदीप सिंह को एशिया कप के पहले दो मैचों में बाहर बैठना पड़ा था। वह ओमान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सुपर-4 के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करना चाहेंगे। उन्हें टीम कॉम्बिनेशन के कारण मौका नहीं मिल पाया है। हर्षित राणा की नजरें भी इसी पर होंगी।
अर्शदीप का नाम लेना भूल गए थे सूर्या
टॉस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि दो बदलाव हैं। उन्होंने कहा कि हर्षित राणा टीम में आए हैं। दूसरा बदलाव क्या है, वह नहीं बता पाए। सूर्या, अर्शदीप का नाम लेना भूल गए थे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं रोहित (शर्मा) की तरह हो गया हूं। दरअसल, भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी टॉस के समय कई चीजें भूल जाते हैं। एक बार तो वह टॉस जीतने के बाद यह भी याद नहीं कर पा रहे थे कि पहले बैटिंग करना है या गेंदबाजी करने का फैसला करना है।
यह भी पढ़ें: 'सचिन ने मेडल जीत ही लिया था...,' बागपत के बाहुबली पर बोले नीरज चोपड़ा
भारत की प्लेइंग-XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
ओमान की प्लेइंग-XI: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, जिक्रिया इस्लाम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी