एशिया कप 2025 में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया है। अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले टीम इंडिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ओमान के खिलाफ शुक्रवार (19 सितंबर) को यह उपलब्धि हासिल की। अर्शदीप के लिए यह मैच भले ही अच्छा नहीं गुजरा लेकिन उन्होंने आखिरी ओवर में विनायक शुक्ला को चलता कर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया।
अर्शदीप ने तोड़ा पाकिस्तानी पेसर का रिकॉर्ड
अर्शदीप एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच खेलने उतरे थे। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और पाकिस्तान के खिलाफ वह बेंच पर रहे थे। ओमान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने के कारण उनकी प्लेइंग-XI में एंट्री हुई। 100 टी20I विकेट की दहलीज पर खड़े अर्शदीप को पहले तीन ओवर में कोई सफलता नहीं मिली थी। उन्होंने अपने और मुकाबले के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेकर स्पेशल शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पेसर बन गए।
यह भी पढ़ें: ओमान से हारते-हारते बची टीम इंडिया, हल्के में लेने की कर गई थी भूल
अर्शदीप ने महज 64 टी20I मैचों में यह कारनामा कर दिखाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बहरीन के रिजवान बट के नाम था, जिन्होंने 66 टी20I मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे। वहीं फुल मेंबर देशों के तेज गेंदबाजों की बात करें तो पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने सबसे तेज 100 टी20I विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। हारिस रऊफ को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 71 मैच लगे थे। अर्शदीप ने एक ही झटके में रिजवान बट और हारिस रऊफ का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
टी20I में सबसे तेज 100 विकेट
- राशिद खान (अफगानिस्तान) - 53 मैच
- संदीप लामिछाने (ICC/नेपाल) - 54 मैच
- वनिंदु हसरंगा (श्रीलंका) - 63 मैच
- अर्शदीप सिंह (भारत) - 64 मैच
- रिजवान बट (बहरीन) - 66 मैच
- हारिस रऊफ (पाकिस्तान) - 71 मैच
यह भी पढ़ें: एशिया कप के सुपर-4 में कब-कब खेलेगी टीम इंडिया? पढ़िए पूरा शेड्यूल
3 साल में ही सबको छोड़ा पीछे
अर्शदीप सिंह ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे पर अपना टी20I डेब्यू किया था। इसके बाद से ही अर्शदीप इस फॉर्मेट में भारत के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। अब उन्होंने 3 साल के अंदर ही 100 टी20I विकेट लेने का खास मुकाम हासिल कर लिया। 100 टी20I विकेट के क्लब में हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की भी जल्द ही एंट्री हो सकती है। हार्दिक 4 तो बुमराह 8 कदम दूर हैं।
भारत के लिए टी20I में सबसे ज्यादा विकेट
- अर्शदीप सिंह - 100 विकेट (64 पारी)
- युजवेंद्र चहल - 96 विकेट (79 पारी)
- हार्दिक पंड्या - 96 विकेट (105 पारी)
- जसप्रीत बुमराह - 92 विकेट (71 पारी)
- भुवनेश्वर कुमार - 90 विकेट (86 पारी)