logo

ट्रेंडिंग:

Ashes: बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली, जोश टंग ने बरपाया कहर

एशेज जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट की पहली पारी में सस्ते में सिमट गई है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने 5 विकेट लिए।

Josh Toungue

जोश टंग, File Photo Credit: Engalnd Cricket/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 सीरीज का चौथा टेस्ट बॉक्सिंग-डे के अवसर पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 152 रन पर समेट दी है। इंग्लिश टीम की ओर से तेज गेंदबाज जोश टंग ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 45 रन देकर 5 विकेट झटके।

 

टंग ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को झकझोरने के बाद लोअर ऑर्डर को ध्वस्त किया। गस एटकिंसन (2 विकेट), ब्राइडन कार्स (1 विकेट) और कप्तान बेन स्टोक्स (2 विकेट) ने टंग का भरपूर साथ दिया, जिससे इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में समेटने में सफल रही।

 

यह भी पढ़ें: ODI में शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा, अब लिस्ट-ए में सचिन की बादशाहत खत्म करेंगे कोहली

फ्लॉप हुए ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 51 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ट्रेविस हेड (12), जेक वेदराल्ड (10), मार्लन लाबुशेन (6) और कप्तान स्टीव स्मिथ (9) जैसे धुरंधर पवेलियन लौट चुके थे। हेड को एटकिंसन ने क्लीन बोल्ड किया तो बाकी तीन बल्लेबाजों को टंग ने निपटाया।

 

28 साल के टंग ने वेदराल्ड और लाबुशेन को विकेट के पीछे लपकवाने के बाद स्मिथ को एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। टंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में स्मिथ को तीसरी बार अपना शिकार बनाया। इससे पहले उन्होंने 2023 लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में स्मिथ को आउट किया था।

 

यह भी पढ़ें: 'भाड़ में जा...' गर्लफ्रेंड के साथ थे हार्दिक, मनचले फैन ने की बदतमीजी; VIDEO

जोश टंग की गेंद पर कुछ इस तरह आउट हुए स्टीव स्मिथ, Photo Credit: PTI

ग्रीन के रन आउट होते ही सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी

टॉप-4 बल्लेबाजों के ढेर होने के बाद पांचवें नंबर पर उतरे उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी ने 38 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन इंग्लैंड ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। ख्वाजा (29) और कैरी (20) 2 रन के अंतराल में आउट हुए। इस तर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 91 रन पर 6 विकेट खो दिए।

 

कैमरन ग्रीन (17) और माइकल नेसेर (35) ने यहां से अर्धशतकीय साझेदारी कर डाली। ब्राइडन कार्स ने ग्रीन को रन आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पारी समेटने में ज्यादा देर नहीं लगाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम के आखिरी 3 विकेट 152 के स्कोर पर गिरे।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap