उस्मान ख्वाजा ने ऐलान किया है कि 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाने वाले एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच होगा। 39 साल के ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 87 टेस्ट खेले हैं। सिडनी में वह 88वां टेस्ट खेलकर अपने करियर पर विराम लगा देंगे। बाएं हाथ के खब्बू बल्लेबाज ख्वाजा ने अपने 15 साल लंबे टेस्ट करियर में 16 शतक लगाए। जानिए इस फॉर्मेट में उनकी टॉप-5 पारियां कौन सी हैं।
174 बनाम न्यूजीलैंड, 2015
उस्मान ख्वाजा ने 2 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में 239 गेंद में 174 रन की पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट में उनकी यह पहली सेंचुरी थी। इससे पहले टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 65 था। नंबर-3 पर खेलते हुए ख्वाजा ने यह शतक जड़ा था।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी-मुस्लिम होने के कारण... उस्मान ख्वाजा ने संन्यास लेकर क्या-क्या कहा?
145 बनाम साउथ अफ्रीका, 2016
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन डेविड वॉर्नर काफी देर तक ऑफ फील्ड रहे थे। ऐसे में साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसी ने जब दुधिया रोशनी में पारी घोषित की, तब वॉर्नर ओपनिंग करने नहीं उतर सके। ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर की जगह डेब्यूटंट मैट रेनशॉ के साथ ख्वाजा को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा। ख्वाजा ने इस मौके का फायदा उठाते हुए 308 गेंद में 145 रन की पारी खेल बतौर अपनी जगह पक्की कर ली।
137 बनाम इंग्लैंड, 2022
2019 एशेज में खराब प्रदर्शन के बाद ख्वाजा को ऑस्ट्रेलियाई टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। वह 2022 एशेज के लिए स्क्वॉड में लौटे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा था। सिडनी में खेले गए उस सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले ट्रेविस हेड कोविड पॉजिटिव पाए गए, जिससे ख्वाजा को प्लेइंग-XI में जगह मिली। उन्हें पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतारा गया। ख्वाजा ने पहली पारी में 137 रन ठोके। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 101 रन की पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे में इतिहास रचने के करीब ऋतुराज, टूट जाएगा मनीष पांडे का रिकॉर्ड?
160 बनाम पाकिस्तान, 2022
उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट की पहली पारी में 369 गेंद में 160 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 556/9 के स्कोर तक पहुंचाया था। इसके जवाब में पाकिस्तान 148 रन पर ही सिमट गया। हालांकि पाकिस्तान ने दूसरी पारी में वापसी की मैच ड्रॉ करा लिया। ख्वाया का अपनी जन्मभूमि पर यह इकलौता टेस्ट शतक रहा।
232 बनाम श्रीलंका, 2025
श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल की शुरुआत में ख्वाजा ने गॉल के मैदान पर अपने टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर बनाया। उन्होंने 352 गेंद में 232 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उनकी यह पहली और इकलौती डबल सेंचुरी भी रही। ख्वाजा की इस दमदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 242 रन से बड़ी जीत दर्ज की।