logo

ट्रेंडिंग:

एशिया कप 2004: गांगुली की कप्तानी में एक और फाइनल हारा भारत

भारतीय टीम ने एशिया कप 2004 का फाइनल गंवा दिया था। सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया पिछले एक साल में तीसरी बार खिताब से चूकी थी।

Sourav Ganguly

सौरव गांगुली। (File Photo Credit: ICC/X)

साल 2004 का एशिया कप। भारतीय टीम ने गिरते-पड़ते फाइनल में जगह बनाई। सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम के पास खिताब जीतकर 2003 वर्ल्ड कप की हार के जख्मों पर मरहम लगाने का सुनहरा मौका था। मगर इस बार भी वह आखिरी बाधा नहीं पार कर सकी। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टीम 229 रन के टारगेट का पीछा करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 203 रन तक ही पहुंच पाई। उसे खिताबी मुकाबले में 25 रन से दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा। इस तरह गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम पिछले एक साल में तीसरी बार खिताब के करीब पहुंचकर भी चूक गई।

भारत का मिला-जुला रहा प्रदर्शन

एशिया कप के आठवें संस्करण में UAE और हॉन्ग कॉन्ग को भी मौका मिला था। भारत को ग्रुप-बी में श्रीलंका और UAE के साथ रखा गया। भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में UAE को 116 रन से हराकर धांसू शुरुआत की। हालांकि अगले मैच में उसे श्रीलंका से 12 रन से हार के सामना करना पड़ा। ग्रुप स्टेज के मैचों की समाप्ति के बाद भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की। फिर अगले मैच में उसे पाकिस्तान ने 59 रन से हरा दिया।

 

भारत के ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन उसने अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को 4 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। टीम इंडिया की इस रोमांचक जीत में वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रोल रहा। उन्होंने 81 रन की पारी खेलने के बाद 9 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने शतक जड़कर खेल रहे सनत जयसूर्या (130) का विकेट लेकर बाजी पलट दी थी। सहवाग ने इससे पहले कुमार संगाकारा और तिलकरत्ने दिलशान जैसे बल्लेबाजों के विकेट निकाले थे।

 

यह भी पढ़ें: साल 2000 के एशिया कप में पाकिस्तान बना था चैंपियन, भारत ने कैसा खेला?

फाइनल में अकेले पड़े सचिन

एशिया कप 2004 का फाइनल 1 अगस्त को खेला गया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम भारत की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन ही बना पाई। इरफान पठान और सचिन तेंदुलकर ने 2-2 विकेट लेकर श्रीलंका को बड़ा स्कोर नहीं खड़ा करने दिया। आशीष नेहरा, सहवाग और हरभजन सिंह ने भी एक-एक विकेट लिए। भारत के सामने छोटा टारगेट था लेकिन आर प्रेमदासा स्टेडियम की धीमी पिच ने इसे मुश्किल बना दिया।

 

सचिन तेंदुलकर ने 100 गेंद में 74 रन की पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से भरपूर साथ नहीं मिला। भारत की ओर से जहीर खान दूसरे हाईएस्ट स्कोरर रहे, जिन्होंने 24 गेंद में नाबाद 28 रन बनाए। सहवाग, गांगुली, युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए, जिसके चलते भारतीय टीम लक्ष्य से 25 रन दूर रह गई। 

 

यह भी पढ़ें: शिखर धवन को ED ने किया तलब, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में फंसे 'गब्बर'

 

खिताबी जीत के बाद जश्न मनाते श्रीलंकाई खिलाड़ी। (Photo Credit: ICC/X)

2004 एशिया कप में भारत के मैचों के नतीजे

  • पहला मैच: भारत ने UAE को 116 रन से हराया
  • दूसरा मैच: श्रीलंका ने भारत को 12 रन से हराया
  • तीसरा मैच: भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
  • चौथा मैच: पाकिस्तान ने भारत को 59 रन से हराया
  • पांचवां मैच: भारत ने श्रीलंका को 4 रन से हराया
  • फाइनल: श्रीलंका ने भारत को 25 रन से हराया

एशिया कप के इन संस्करणों में चैंपयिन बना है भारत

  • 1984
  • 1988
  • 1990/91
  • 1995
  • 2010
  • 2016
  • 2018
  • 2023

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap