logo

ट्रेंडिंग:

तगड़ी फॉर्म में है 2022 में हराने वाला खिलाड़ी, सावधान रहना टीम इंडिया

पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 के सुपर-4 में भारत को 5 विकेट से हरा दिया था। इस मुकाबले में पाक टीम को जीत दिलाने वाला खिलाड़ी इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। उससे भारतीय टीम को सतर्क रहने की जरूरत है।

Mohammad Nawaz

2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच के दौरान हार्दिक पंड्या और मोहम्मद नवाज। (Photo Credit: ICC/X)

टीम इंडिया ने टूर्नामेंट का आगाज धमाकेदार जीत के साथ की है। सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ 93 गेंद शेष रहते 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। वहीं पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले शुक्रवार (12 सितंबर) को ओमान से भिड़ेगी।

पाक ने पिछले मुकाबले में भारत को दी थी मात

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 एशिया कप में पिछला मुकाबला 2022 में हुआ था। दोनों टीमें एशिया कप 2022 के सुपर-4 में दुबई में ही टकराई थीं। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने 44 गेंद में 60 रन की पारी खेली।

 

जवाब में पाकिस्तान ने 182 रन का टारगेट 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंद में 71 रन बनाए। वहीं ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने 20 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 42 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इससे पहले उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर सूर्यकुमार यादव का विकेट चटकाया था। नवाज को इस धांसू ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। यही नवाज एक बार फिर टीम इंडिया के सामने उतरने वाले हैं।

 

यह भी पढ़ें: कुलदीप का कहर... सूर्या ने रन आउट की अपील वापसी ली, टॉप-5 मोमेंट्स

जबरदस्त फॉर्म में हैं नवाज

लेफ्ट आर्म स्पिनर नवाज की हालिया फॉर्म जबरदस्त है। उन्होंने एशिया कप से पहले हुई UAE ट्राई सीरीज के फाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेकर पाकिस्तान को एकतरफा जीत दिलाई थी। नवाज ने इस मुकाबले में 19 रन देकर कुल 5 विकेट झटके थे, जो टी20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट प्रदर्शन है। 31 साल के नवाज ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर भी कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में 3-3 विकेट झटके थे।

 

नवाज बल्लेबाज से अपना कमाल दिखा चुके हैं। अब उनकी गेंदबाजी भी धारदार हो गई है, जिससे वह रविवार को भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज लेफ्ट आर्म स्पिनर के सामने फंसते हैं। सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड जरूर नवाज के खतरे को देखते हुए, उसके हिसाब से तैयारी करना चाहेगी।

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं अभिमन्यु मिश्रा, जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को हरा दिया?

 

पिछले 10 टी20I मैचों में नवाज के आंकड़े

 

विकेट - 20
बेस्ट बॉलिंग फिगर - 5/19
रन - 161
बेस्ट स्कोर - 37*

 

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap