टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में गदर काट दिया। भारतीय टीम ने दुबई में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट करने के बाद 27 गेंद में टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में धमाल मचाया और धमाकेदार अंदाज में अपने अभियान की शुरुआत की। भारत की जीत के हीरो कुलदीप यादव रहे। बाएं हाथ के इस कलाई के स्पिनर ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। शिवमदुबे ने भी गेंद के साथ अपनी छाप छोड़ी और 2 ओवर में सिर्फ 4 रन खर्चते हुए 3 विकेट झटके।
58 रन के छोटे रन चेज में भारतीय टी20 टीम की सलामी जोड़ी ने जमकर आतिशबाजी की। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद में 30 रन ठोके, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वह लक्ष्य से 10 रन पहले आउट हुए। शुभमन गिल 9 गेंद में 222.22 के स्ट्राइकरेट से 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया। कप्तान सूर्या ने 2 गेंद में नाबाद 7 रन बनाए। उन्होंने भी 1 छक्का जड़ा। टीम इंडिया ने 93 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की, जो टी20 इंटरनेशनल में बची हुई गेंदों के हिसाब से उसकी यह सबसे बड़ी जीत है।
एक नजर मैच के टॉपमोमेंट्स पर...
टॉस हारने का सिलसिला टूटा
सूर्यकुमार यादव के इस मैच में टॉस जीतते ही भारतीय टीम के 8 महीने से चले आ रहे टॉस हारने के सिलसिले पर ब्रेक लगा। UAE के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने आखिरी बार इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में टॉस जीता था। इस बीच भारतीय टीम लगातार 15 टॉस गंवा चुकी थी और उसके नाम लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ा।
सिक्का उछालते भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव। (Photo Credit: BCCI/X)
कुलदीप यादव ने 1 ओवर में लिए 3 विकेट
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर UAE की टीम 8 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 47 रन बना चुकी थी। 9वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर उसकी पारी बिखेर दी। कुलदीप ने पहली गेंद पर राहुल चोपड़ा (3) को शुभमन के हाथों लपकवाया और फिर दो गेंद बाद उन्होंने UAE के कप्तान मुहम्मद वसीम (19) को LBW आउट किया। कुलदीप ने ओवर की समाप्ति हर्षित कौशिक के विकेट के साथ की।
UAE की पारी के 13वें ओवर में शिवमदुबेगेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने टेलेंडरजुनैदसिद्दीकी को बाउंसर गेंद डाली। जुनैद ने इसे पुल करना चाहा लेकिन वह मिस कर गए और अंपायर से कुछ शिकायत करने लगे। इस बीच विकेटकीपरसंजूसैमसन ने गेंद पकड़कर स्टंप्स पर दे मारी। रिप्ले में दिखा कि जुनैदक्रीज के बाहर थे और उन्हें टीवी अंपायर ने आउट करार दे दिया। हालांकि टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रन आउट की अपील वापस ले ली और जुनैद आउट होने से बच गए।
दरअसल, शिवमदुबे जब गेंद डालने के लिए दौड़ रहे थे, तभी रुमाल नीचे गिर गया। जुनैदशॉट चूकने के बाद अंपायर से इस बात की शिकायत करने लगे और उन्हें ध्यान नहीं था कि वह क्रीज से बाहर हैं। अमूमन इस तरह की स्थिति में बल्लेबाज का ध्यान भटक जाता है। जुनैद भी अंपायर से यही कह रहे थे, तब तक संजू ने स्टंप्स बिखेर दी। उनसे अनजाने में गलती हुई थी, जिसे देखते हुए सूर्या ने अपील वापस ले ली।
भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब अभिषेक शर्मा ने पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया। उन्होंने UAE के लेफ्टआर्मस्पिनर हैदर अली की गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से छह रन के लिए भेजा। अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। उनसे पहले रोहित शर्मा (2021), यशस्वी जायसवाल (2024) और संजूसैमसन (2025) यह कारनामा कर चुके हैं।
Surya marked his guard as he meant business from ball 1 🔥
अभिषेक के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे सूर्या ने आते ही अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में फाइन के ऊपर से छक्का जड़ दिया। उन्होंने 4 साल पहले जोफ्राआर्चर के खिलाफ कुछ इसी अंदाज में छक्का जड़कर टी20 इंटरनेशनल में अपने करियर की शुरुआत की थी।