एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यह हाई-वोल्टेज मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। एक ओर जहां खेलप्रेमियों में इस भिड़ंत को लेकर उत्साह है, वहीं दूसरी ओर आतंकवाद को लेकर उठ रही आपत्तियों ने माहौल को गरमा दिया है। हाल ही में आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर ऐलान किया था लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह थी कि उन्होंने पूरी पोस्ट में कहीं भी पाकिस्तान का नाम तक नहीं लिया था।
आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के इस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद बवाल और भी बढ़ गया है। खेल प्रेमी यह पोस्ट देखकर भड़क गए और सोशल मीडिया पर इतनी तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी कि फ्रैंचाइजी को अपने X अकाउंट पर कमेंट्स बंद करना पड़ गया।
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव को नहीं खिलाकर गलती करता है भारत, आंकड़ों से समझिए
SC ने खारिज की याचिका
सुप्रीम कोर्ट में इस मैच को रद्द करने के लिए एक याचिका भी दाखिल की गई थी, जिसमें तर्क दिया गया कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना गलत संदेश देता है। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय जवानों की शहादत के बाद, पाकिस्तान के साथ मैदान में मैच खेलने से शहीदों के परिवारों की भावनाओं आहत हो सकती हैं और इसे देखकर सेना और देश का मनोबल भी गिर सकता है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को तत्काल सुनवाई के बाद खारिज कर दिया है और मैच पर रोक लगाने से मना कर दिया है।
यह भी पढ़ें: टूट जाएगा विराट कोहली का एशिया कप रिकॉर्ड? अफगानी बल्लेबाज से है खतरा
दोनों टीमें कर रही हैं जीत से शुरुआत
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच हमेशा से ही राजनीतिक और भावनात्मक रंग में रंगे रहते हैं। दोनों टीमों ने एशिया कप की शुरुआत जीत से की है। भारत ने यूएई को और पाकिस्तान ने ओमान को हरा कर इस पारी की शुरुआत की है। 14 सितंबर को होने वाला यह मुकाबला और भी रोमांचक बन चुका है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम तीन बार तक आमने-सामने आ सकते हैं।