भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में धमाकेदार शुरुआत की है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 9 विकेट से रौंद दिया। भारत की जीत हीरो कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके। कुलदीप की घातक गेंदबाजी के सामने UAE की टीम महज 57 रन पर ढेर हो गई थी। टीम इंडिया ने इस टारगेट को 4.3 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टी20 इंटरनेशनल में भारत का यह सबसे तेज रन चेज रहा।
ओपनर अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद में 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। शुभमन गिल ने 9 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 20 रन बनाए। कप्तान सूर्या 2 गेंद में 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने एक छक्का जड़ा। कुलदीप यादव को को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें: 'बुमराह खेले तो हड़ताल करूंगा,' वर्कलोड पर जडेजा ने कसा तंज
टीम इंडिया के सामने नहीं टिक पाई UAE की टीम
बुधवार (10 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर UAE ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए थे। इसके बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर में अलीशान शराफू (22) के रूप में UAE को पहला झटका दिया। अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने नए बल्लेबाज मोहम्मद जोहैब को निपटाया। UAE के कप्तान मोहम्मद वसीम ने छठे ओवर में बुमराह के खिलाफ 3 चौके लगाकर पावरप्ले का अच्छा समापन किया।
UAE की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचती दिख रही थी लेकिन कुलदीप यादव ने 9वें ओवर में 3 विकेट लेकर उसके बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। UAE की आधी टीम 50 के स्कोर पर सिमट गई। रही सही कसर शिवम दुबे ने पूरी कर दी। उन्होंने 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट झटके। इस तरह UAE की टीम महज 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट हो गई।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 में सिराज के तूफानी स्पेल ने भारत की झोली में डाली ट्रॉफी
भारत ने UAE को सिखाया सबक
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम UAE को बख्शने के मूड में नहीं दिखी। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की नई ओपनिंग जोड़ी ने 3.5 ओवर में 48 रन की आतिशी साझेदारी की। अभिषेक को जुनैद सिद्दीकी ने आउट किया। उनके जाने के 4 गेंद के अंदर शुभमन और सूर्या ने भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया और UAE को कड़ा सबक सिखाया। एशिया कप में टीम इंडिया का अगला मैच रविवार (14 सितंबर) को पाकिस्तान से है।
भारत की प्लेइंग-XI: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
UAE की प्लेइंग-XI: - मुहम्मद जोहैब, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हर्षित कौशिक, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह